आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने आज मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ भीख मांगकर विरोध जताया। आप की टोपी लगाए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज इलाके में राह चलते लोगों से भीख मांगना शुरू किया तो मौके पर भीड़ जमा हो गयी।
अनोखे प्रदर्शन के दौरान राफेल डील के बारे में आप के लोगों ने मौके पर जुटी जनता को बताने के साथ ही उनसे सचेत रहने का भी निवेदन किया। भिक्षाटन के बाद चर्चित रॉफेल डील में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए आप के नेताओं ने 420 रुपए का डीडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजने की तैयारी की।
साथ ही आप ने मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि न खाऊंगा न खाने दूंगा के वादे के साथ सत्ता में आए प्रधानमंत्री देश की जनता की गाढ़ी कमाई से दिए हुए टैक्स के पैसे की लूट-खसोट कराना बंद करें।
यह भी पढ़ें- EVM में गड़बड़ी पर AAP ने भाजपा व चुनाव आयोग पर साधा निशाना, उठाई बैलेट पेपर की मांग
इस दौरान जिला अध्यक्ष वैभव माहेश्वरी ने कहा की मोदी सरकार न खाऊंगा न खाने दूंगा के वादे के साथ सत्ता में आई थी, लेकिन आज बिलकुल उसका उल्टा हो रहा है। भाजपा सरकार सत्ता में आने के बाद खाओ और खाने दो की नीति पे चल रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार खा भी रही है और अपने उद्योगपति बंधुओं को खाने की खुली छूट भी दे रही है।
450 की जगह खर्च हो रहे 1650 करोड़
प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने गंभीर आरोप लगाते हुए बोले कि यूपीए सरकार जिन विमानों की खरीद के लिए 450 करोड़ रुपये प्रति विमान खर्च कर रही थी, उसी विमान को मोदी सरकार 1650 करोड़ रुपये प्रति विमान की दर से खरीद रही है।
HAL को किनारे कर अंबानी की दो महीना पुरानी कंपनी को ठेका देने पर सवाल
वैभव माहेश्वरी ने तर्क देते हुए आगे कहा कि सिर्फ दो महीना पहले बनी अनिल अंबानी की कंपनी को कलपुर्जे बनाने के लिए 22 हजार करोड़ रुपये का ठेका दिया गया है, जबकि आजादी के बाद से देश के लिए लगभग सभी लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी एचएएल के अनुभव को मोदी की दोस्ती के चलते नजरअंदाज किया जा रहा है।
घोटाले का मकसद पूरा करने असतित्व में आयी कंपनी!
राफेल विमान की खरीद के जरिए देश में एक बार फिर बड़ा घोटाला होने की आशंका जताते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से दो महीने पहले बनी कंपनी को इतना बड़ा ठेका दे दिया जाता है उससे तो ऐसा लगता है इस कंपनी को मात्र इसी घोटाले को अंजाम देने के मकसद से बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले ‘नेक इंसान’ को केजरीवाल सरकार देगी दो हजार
सरकार बताएं इसकी वजह
वहीं आप के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह कहा कि मोदी सरकार को देश को बताना चाहिए कि आखिर क्या कारण है कि जिन विमानों की खरीद 450 करोड़ रुपए प्रति विमान की दर से हो रही थी उन्हीं को 1650 करोड़ रुपये प्रति विमान की दर से खरीदा जा रहा? प्रदेश प्रवक्ता ने आगे कहा कि भाजपा सरकार में अघोषित आपातकाल है, जिसमें कोई भी सरकार के निर्णय पर ऊंगली नहीं उठा सकता और यदि कोई ऐसा करता भी है तो उसे देशद्रोही करार दे दिया जाता है।
लोकतंत्र की हत्या पर तुली सरकार
प्रदर्शन के दौरान अवध प्रांत की अध्यक्षा ब्रजकुमारी सिंह ने कहा कि राफेल डील पर सवाल उठाने पर मोदी सरकार के इशारे पर अनिल अंबानी ने जिस तरह से आम आदमी पार्टी के सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह पर 5000 करोड़ रुपए का अब तक सबसे बड़ा मानहानि का दावा किया है उससे यह स्पष्ट है कि मोदी सरकार पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली है।
यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी और भाजपा का एजेंट बन गया है चुनाव आयोग: संजय सिंह