आरयू संवाददाता,
सुल्तानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गांव से पलायन रोकने के लिए गांवों को संपन्न बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वास्तव में गांव में जनता को सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी नहीं है। ऐसे में दलाल और भ्रष्टाचार पनपता है। गांव के लोगों में जागरूकता लाकर ही भ्रष्टाचार रोका जा सकता है।
वहीं प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए योगी ने कहा कि पीएम मोदी देश के हर नागरिक के विकास का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं केन्द्र सरकार ने अब तक बैंकों में 38 लाख जन-धन खाते खुलवाएं हैं और 80 हजार करोड़ खातों में जमा हुए।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार के मंत्री ने किसानों की आमदनी बढ़ाने का खीचा खाका, बताया पूरा प्लॉन
केंद्र सरकार की योजनाओं के विषय में बोलते हुए योगी ने कहा कि उज्ज्वला योजना,सौभाग्य योजना, खाद-बीज और अन्य योजनओं से 38 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं। ऐसे में वंचितों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाना है। उन्हें योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए। आगे कहा कि बिजली आपूर्ति में भेदभाव खत्म करने के साथ ही सभी जिलों में लगभग आपूर्ति सामान रूप से हो रही है।
यह भी पढ़ें- गांव की शक्ति को जोड़ते हुए बनाया जाए विकास का मॉडल: नरेंद्र मोदी
इस अवसर पर योगी ने खुले में शौच मुक्त हुए पांच ग्राम प्रधानो, पांच स्वच्छाग्रही का सम्मान करते हुए प्रमाण पत्र दिया। यहां पीएम आवास योजना के पांच लाभार्थियों का भी सम्मान किया गया। इसके अलावा पांच किसानों को मृदा सम्मान दिया गया। वहीं सौभाग्य योजना के आठ लाभार्थियों को बिजली कनेक्शन का प्रमाण पत्र दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा विधायक सूर्यभान सिंह, देवमणि दुबे, राजेश गौतम सहित अन्य लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़ें- भाजपा ने कहा, अब गांवों को भी शहरों की तरह मिलेंगी सड़कें