आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुत्तों के हमले में घायलों और मृतक बच्चों के परिजनों से हालचाल जानने के लिए शुक्रवार को सीतापुर के खैराबाद इलाके में पहुंचे। इस दौरान योगी ने जिला अस्पताल में भर्ती बच्चों के परिजनों से बातचीत कर उनका हाल जाना। वहीं डॉक्टरों को बच्चों के इलाज लिए निर्देश भी दिए।
अस्पताल का निरीक्षण करने बाद योगी गुरपलिया गांव का दौरा करने पहुंचे जहां बीते दिनों कुत्तों के हमले में तीन बच्चों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री ने मृतक बच्चों के परिजनों से मिलकर उन्हें संत्वाना दी। साथ ही घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृत बच्चों के परिजनों के प्रति सहानुभूति एवं संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इन हमलो में जिन बच्चों की मौत हुई है, राज्य सरकार उनके परिवारों को दो-दो लाख रुपए का मुआवजा देगी। इतना ही नहीं हमलों में घायल हुए बच्चों के परिजनों को भी 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें- तूफान पीड़ितों का हाल जानने योगी पहुंचे अस्पताल, डॉक्टरों को लगाई फटकार
बता दें कि मुख्यमंत्री आज दोपहर सीतापुर में पुलिसलाइन स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद सीधे जिला अस्पताल पहुंचे। यहां भर्ती अमन और अभिषेक से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया। साथ ही परिवारीजनों से बात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि इलाज में कोई कमी नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें- उद्धाटन कर बोले योगी प्रयोग सफल रहा तो प्रदेश के 75 जिलों में भेजी जाएगी विज्ञान बस
उल्लेखनीय है कि खैराबाद क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी अमन और मछरेहटा के गुरैनी गांव निवासी अभिषेक को आदमखोर कुत्तों ने नोचकर घायल कर दिया था। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घायल बच्चों से मिलने पहुंचे योगी ने उनसे पूछा कि कुत्तों ने कब और कैसे अटैक किया। बच्चों ने उन्हें आप बीती सुनाई।