आरयू वेब टीम।
नोटबंदी को लेकर लगातार नरेन्द्र मोदी पर हमलावर राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। राहुल ने पीएम से मांग की है कि किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाए।
इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ उनके पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। कांग्रेस के प्रतिनीधि मण्डल ने अपना मांग पत्र पीएम को सौंपा। मांग पत्र में कर्ज माफी के साथ ही बिजली बिल में आधी कटौती और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने की भी मांग की गई है।
दूसरी ओर प्राधनमंत्री ने राहुल गांधी से कहा कि हम लोगों को इसी तरह से मिलते रहना चाहिए। राहुल गांधी ने मीडिया को बताया कि किसानों के कर्ज माफी की मांग पर प्रधानमंत्री ने कुछ कहा नहीं सिर्फ उनकी बातों को सुना ही है।
पीएम से मिलने वाले प्रतिनीधि मण्डल में कांग्रेस उपाध्यक्ष के अलावा गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, राजबब्बर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैप्टन अमरिंदर सिंह व प्रमोद तिवारी समेत अन्य नेता शामिल रहे।