आरयू वेब टीम।
कर्नाटक में भाजपा की सरकार गिरने और कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बनने के बाद अब भाजपा नया दांव खेलने के लिए तैयार है। इसकी पहल करते हुए विधानसभा स्पीकर पद के लिए भाजपा विधायक सुरेश कुमार ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ पार्टी के नेता वी सुनील और अश्वथ नारायण भी मौजूद रहे।
दूसरी ओर कांग्रस की तरफ से केआर रमेश कुमार ने भी विधानसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और पार्टी अन्य नेता उपस्थित रहे। यह पद इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि ज्यादातर सत्ता पक्ष को ही स्पीकर का पद मिलता है, क्योंकि सदन का बहुमत उस पार्टी के पास होता है।
राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो जिस तरह से जेडीएस ने कांग्रेस से गठबंधन के साथ सरकार बनाई है। इससे तो यही लगता है कि आगामी समय में एचडी कुमारस्वामी के सफर में मुश्किलें आती रहेंगी।
बता दें कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से 222 सीटों पर हुए चुनाव में किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। चुनाव में भाजपा को 104, कांग्रेस को 78 तथा जेडीएस को 38 सीटें और अन्य को दो सीटें मिली थीं, जिसके बाद कांग्रेस ने कर्नाटक में बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए 38 विधायकों वाली जेडीएस को राज्य में सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन दिया।
यह भी पढ़ें- भावुक हुए येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा, आखिरकार कर्नाटक में गिरी भाजपा की सरकार