आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सात सालों से नियुक्ति का इंतजार कर रहे बीएड टीईटी-2011 के अभ्यर्थियों की किस्मत का फैसला जल्द ही होने वाला है। मंगलवार को राजधानी में हुए अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और बवाल के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो मंत्रियों समेत तीन सदस्यों की एक कमेटी गठित कर दी है।
कमेटी नियुक्ति को लेकर सभी बिन्दुओं पर विचार करने के साथ ही कानूनी राय लेने के बाद तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी। जिसके बाद सीएम के स्तर से इस पर फैसला लिया जाएगा। साथ ही सीएम खुद भी बीएड टीईटी के प्रतिनिधिमंडल से मुलकात करेंगे।
इस बात की जानकारी देते हुए प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अभ्यर्थी मान बहादुर सिंह चंदेल ने बताया कि आज धरनास्थल पहुंचे एएसपी पूर्वी सर्वेश्र कुमार मिश्रा और एसीएम तृतीय आनंद कुमार सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों के मामले में बेहतर रास्ता निकालने के लिए सीएम की ओर से विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक, बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल और बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरपी सिंह की तीन सदस्यों वाली कमेटी गठित की गयी है।
कमेटी मामले में तीन दिन बाद सीएम को रिपोर्ट देगी। जिसपर अंतिम फैसला सीएम को लेना होगा। वहीं मुख्यमंत्री पांच या छह जून को खुद अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे।
जारी रहा और रहेगा धरना
वहीं दूसरी ओर कल हुए बवाल के बाद आज अभ्यर्थियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गयी। मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए अपने साथियों पर लाठी चलने की जानकारी पाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों से अन्य अभ्यर्थियों ने ईको गार्डेन पहुंचकर प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इस दौरान योगी सरकार के साथ ही राजधानी की पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शनकारियों में गुस्सा भी देखा गया। अभ्यर्थी राजधानी के एक सीओ से काफी नाराज दिखें। उनका कहना था कि सीओ ने दिन में उन लोगों पर लाठी चलाने के साथ ही मंगलवार की रात धरनास्थल के पास से उनके एक साथी के अपहरण का प्रयास किया, जिसे समय रहते उन लोगों ने विफल कर दिया।
मान बहादुर सिंह ने बताया कि अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी वो लोग अपना धरना समाप्त नहीं करेंगे। पहले भी उन लोगों को मात्र आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया जा चुका है, लेकिन इस बार अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए की गयी ठोस पहल के बाद वह लोग राजधानी की धरती छोड़ेंगे।