आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। प्रदेश की सत्ता में होने के बावजूद कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में गुरुवार को मिली हार को भाजपा ने थोड़े समय की हार बताया है। चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र पाण्डेय मीडिया से बोले कि विकास की राजनीति पर थोड़े समय के लिए फतवों, जातिवादी व सिद्धांतविहीन राजनीति भारी पड़ी है।
उपचुनाव के समीकरणों को चुनौतीपूर्ण मानते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय समीकरण चुनौतीपूर्ण थे, फिर भी भाजपा ने कैराना लोकसभा में दो विधानसभाओं में कथित गठबंधन को हराया, लेकिन तीन विधानसभाओं में कहां कमियां रह गई। साथ ही नूरपुर में भाजपा को कथित गठबंधन के बावजूद विधानसभा चुनाव के मुकाबले 11 हजार वोट अधिक प्राप्त हुए, लेकिन फिर भी कुछ वोटों के अंतर से चुनावी नतीजे हमारे अनुकूल नहीं रहें, हम इसकी गहन समीक्षा करेंगे। जिसकी समीक्षा कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें- उपचुनाव में बीजेपी को झटका, कैराना में RLD तो नूरपुर में जीती सपा
महेंद्र पाण्डेय ने विरोधी दलों पर हमला बोलते हुए आज ये भी कहा कि भाजपा ने विकास और किसान कल्याण की राजनीति तथा अपनी योजनाओं के प्रसार के साथ जनता के मध्य सकारात्मक राजनीति की है। वहीं विपक्ष झूठ और फतवों की नकारात्मक सांप्रदायिक प्रवृत्ति की राजनीति के साथ चुनाव में था, लेकिन झूठ और फतवों की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलेगी, जनता 2019 के आम लोकसभा चुनाव में मोदी जी को दोबार प्रधानमंत्री बनाकर विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को जवाब जरूर देगी।
यह भी पढ़ें- आने वाली राजनीति का संकेत है कैराना-नूरपुर की जीत: अखिलेश