आरयू वेब टीम।
दक्षिण मुंबई के फोर्ट एरिया में शनिवार को तड़के एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। वहीं इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 18 गाड़िया मौके पर पहुंचीं, लेकिन भयावह आग ने दमकल विभाग के दो कर्मचारी भी घायल कर दिया। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग कोठारी मेंशन नाम की छह मंजिला इमारत में लगी, जिसके कारण बिल्डिंग का आधा हिस्सा भी ढह गया है। गनीमत यह रहा कि जब आग लगी उस समय बिल्डिंग खाली थी, जिसके कारण कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के मशहूर RK स्टूडियों में लगी भीषण आग
घटना के बारे में अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 16 फायर इंजन, 11 टैंकर और 150 दमकल कर्मचारियों कौ तैनात किया गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति कंट्रोल है। आग लगने की वजह का अभी पता लगाया जा रहा है। बता दें कि बीते एक हफ्ते में दक्षिणी मुंबई में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है।
यह भी पढ़ें- मुंबई के कमला मिल कंपाउंड में लगी भीषण आग, 11 महिलाओं समेत 14 की मौत