आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। लखनऊ को आगरा से जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। कन्नौज के तालग्राम गांव के पास रोडवेज की बस ने बीटीसी के सात छात्रों समेत 11 लोगों को रौंद दिया। जिसमें छह छात्र के अलावा एक शिक्षक की भी मौत हो गयी।
जबकि एक अन्य छात्र सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा है। हादसे के समय छात्र अपने सैकड़ों साथियों के साथ एक एजूकेशनल टुर पर संतकबीर नगर (खलीलाबाद) से हरिद्वार जा रहे थे।
वहीं हादसे पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत हुए लोगों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही सीएम ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान किया है।
बताया जा रहा है कि संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद में स्थित प्रभा देवी महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं का एजुकेशन टूर हरिद्वार जा रहा था। 12 बसों में लगभग 500 छात्र-छात्राएं सवार थीं। भोर में करीब चार बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में एक बस का डीजल खत्म हाने पर बसों को किनारे खड़ा कर दिया गया था। उन्ही बसों में सवार छात्र और शिक्षक नीचे उतर कर टहल रहे थे।
इसी बीच मौत बनकर पीछे से तेज रफ्तार में आयी रोडवेज की बस ने आठ छात्रों, एक टीचर व बस के ड्राइव और परिचालक को रौंद दिया। हादसे में आधा दर्जन छात्रों के अलावा एक टीचर की मौत हो गयी। जबकि एक छात्र समेत दो बसों के ड्राइवर और परिचालक घायल हो गया। दिल दहला देने वाला हादसा होते देख मौके पर चीख-पुकार मच गयी। इस दौरान एक बस में सवार आधा दर्जन छात्राएं भी बेहोश हो गयी। कुछ छात्रों ने हिम्म्त दिखाते हुए सभी घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान जिलाधिकारी, एसपी समेत पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे।
दूसरी और हंसी-खुशी घर से एजुकेशनल टुर के निकले छात्रों की मौत की खबर लगते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया। था। मृतक के घरवालों का पोस्टमॉर्टम हाउस पर रोना-पीटना मचा था। परिजनों का कहना था कि छात्रों को टुर पर भेजने के मामले में लापरवाही बरती गयी है।
हादसे ने छीन ली इनकी जिंदगी-
शिक्षक विजय कुमार पुत्र हीरालाल के अलावा, छात्र महेश कुमार गुप्ता पुत्र कृष्णमुरारी गुप्ता निवासी मेहदावल रोड मोतीनगर खलीलाबाद, अभय प्रताप सिंह पुत्र देवेन्द्र कुमार सिंह निवासी थवाई पार खलीलाबाद, मिथिलेश कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी घनघटा संतकबीरनगर, विशाल कुमार पुत्र प्रकाश चन्द्र निवासी सहजनवा गोरखपुर, जितेंद्र कुमार यादव पुत्र यशवंत यादव निवासी चकिया भीटी रावत गोरखपुर, सतीश पुत्र रामफेर निवासी जगदीशपुर शुकलियान संतकबीरनगर।
ये हुए घायल-
छात्र प्रमोद भारती पुत्र उदयराज, बस का परिचाल चिन्ताहरण, ड्राइवर राधेश्याम और बलराम तिवारी।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: मुजफ्फरपुर में बोलेरो ने स्कूली बच्चों को कुचला, नौ की मौत 24 घायल