आरयू संवाददाता,
मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जहां साहिबाबाद डिपो की बस चलते-चलते आग के गोले में तबदील हो गई। हांलाकि ड्राइवर की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बस में लगी आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। आग में बस के साथ ही यात्रियों का सामान भी जल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साहिबाद डिपो की बस (यूपी-33 ए-टी-2318) सुबह करीब पौने आठ बजे ऋषिकेश से दिल्ली के लिए चली थी। बस में चालक संदीप और परिचालक अनिल चौहान तैनात थे। बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। बस जैसे ही मुजफ्फरनगर क्षेत्र में एनएच-58 पर गांव संधावली के निकट पहुंची तो उसके ईजन से धुआं उठने लगा।
यह भी पढ़ें- नालंदा में चलती बस में लगी आग, 8 यात्री जिंदा जले
चालक बस को सड़क किनारे लगा कर जांच कर ही रहा था कि इतने में इंजन से धू-धू कर आग की लपटे निकलने लगी, जिसे देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। चालक ने समय रहते ही अन्य यात्रियों की मदद से शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला।
सूचना पाकर नईमंडी एसओ प्रवेश कुमार, एआरएम मुजफ्फरनगर बीपी अग्रवाल, फोरमैन सीपी वर्मा, राजकुमार तोमर मौके पर दमकल गाडियां लेकर मौके पर पहुंचे। करीब आधा घंटा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। एआरएम बीपी अग्रवाल ने बताया कि साहिबाबाद डिपो के अधिकारियों को खबर कर दी गई है। बस में सवार यात्रियों का सामान जला है, कोई जनहानि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: ट्रक से टकराई रोडवेज बस, जिंदा जल गए 22 यात्री, 15 घायल