आरयू ब्यूरो
लखनऊ। नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की जनता से मांगा गए 50 दिन बीतने के बाद भी लोग अपने पैसे के लिए सड़कों पर आज भी लाइन लगाने के लिए मजबूर हैं। तानाशाह मोदी सरकार के नोटबंदी की समय सीमा बीतने के बाद उनका झूठा जनता के सामने आ गया।
देश की जनता को अब भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह बाते शनिवार को कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने एक बयान में कही।
श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में घूम-घूमकर 50 दिनों में कठिनाई दूर होने का ढिंढोरा पीटा था, लेकिन हालात नहीं सुधरे। नोटबंदी की वजह से सैकड़ों लोगों की जाने जाती रही, वहीं दूसरी ओर नरेन्द्र मोदी ठोस हल निकालने की बजाए झूठ पर झूठ बोलते गए। यहीं वजह है कि जनता को राहत नहीं मिल सकी है।
‘बीजेपी जनता को बताए लखनऊ रैली के लिए खर्च हो रहे करोड़ों रुपए का हिसाब’
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ जहां देश की जनता भीषण मंहगाई और नोटबंदी के बाद दो से चार हजार रूपयों के लिए परेशान है, वहीं दो जनवरी को लखनऊ में होने वाली नरेन्द्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी करोड़ों रूपये पानी की तरह बहा रही है।
यह पैसे भीड़ को लाने के साथ ही रैली की साज-सज्जा पर खर्च किये जा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा की रैलियों में होने वाला खर्च कैश या कैशलेस किस मोड में हो रहा है, इस बात का हिसाब हमेशा ईमानदारी का राग अलापने वाली बीजेपी जनता को दे। साथ ही यह भी बताए कि इतनी बड़ी रकम उसके पास कहां से आ रही है।