आरयू ब्यूरो
लखनऊ। एशिया के सबसे बड़े पार्क जनेश्वर मिश्र में अब घूमने के लिए आपको लखनऊ विकास प्राधिकरण नया बहाना देने जा रहा है। 376 एकड़ में फैले इस पार्क की सैर जल्द ही आप एलडीए की स्टाईलिश साइकिलों से कर सकेगें। इन साइकिलों के लिए आपको कोई शुल्क भी नहीं चुकाना होगा।
एलडीए ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। अगले महीने के मध्य तक 700 साइकिलें पार्क में आ जाएंगी। इनमें 200 साइकिलें बच्चों के हिसाब से होगी, जबकि बाकी पांच सौ साइकिलें लेडीज और जेन्टस दोनों चला सकेंगे।
पार्क में बनाए जाएंगे साइकिल स्टैण्ड
जेएम पार्क से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार पूरे पार्क में 35 स्टैण्ड बनाए जाएंगे। जिन पर आवश्यकता अनुसार साइकिलें उपलब्ध रहेंगी। एक स्टैण्ड से साइकिल लेने के बाद दूसरे पर इसे जमा किया जा सकेगा। इससे साइकलिंग को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ ही लोग पूरा पार्क भी परिवार के साथ आसानी से घूम सकेंगे। साइकिलों की सुरक्षा के साथ ही इसके मेंटीनेंस का भी खाका खीचा जा रहा है।