आरयू वेब टीम।
गुरुवार की शाम पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का निधन होते ही देश भर में शोक की लहर दौड़ गयी है। उनके निधन का समाचार लगते ही दिल्ली में लाखों लोंगों का जमावड़ा एम्स व उनके आवास के आसपास उमड़ पड़ा है। अपने आकर्षक व्यक्तित्व से विरोधियों को भी अपना कायल बनाने की क्षमता रखने वाले महान नेता के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश भर के तमाम दिग्गज नेताओं और दूसरी हस्तियों ने शोक जताया है।
यह भी पढ़ें- नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, एम्स में थमी सांसें
राष्ट्रपति ने उनके निधन पर अफसोस जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री व भारतीय राजनीति की महान विभूति श्री अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान से मुझे बहुत दुख हुआ है। विलक्षण नेतृत्व, दूरदर्शिता तथा अद्भुत भाषण उन्हें एक विशाल व्यक्तित्व प्रदान करते थे। उनका विराट व स्नेहिल व्यक्तित्व हमारी स्मृतियों में बसा रहेगा।
पूर्व प्रधानमंत्री व भारतीय राजनीति की महान विभूति श्री अटल बिहारी वाजपेयी के
देहावसान से मुझे बहुत दुख हुआ है। विलक्षण नेतृत्व, दूरदर्शिता तथा अद्भुत भाषण उन्हें
एक विशाल व्यक्तित्व प्रदान करते थे।उनका विराट व स्नेहिल व्यक्तित्व हमारी स्मृतियों में बसा रहेगा—राष्ट्रपति कोविन्द— President of India (@rashtrapatibhvn) August 16, 2018
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि अटल जी आज हमारे बीच में नहीं रहे, लेकिन उनकी प्रेरणा, उनका मार्गदर्शन, हर भारतीय को, हर भाजपा कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके हर स्नेही को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति! अपने एक अन्य ट्वीट में भी पीएम ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए उनके निधन को एक युग का अंत बताया। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री की एक कविता भी उन्होंने पोस्ट की।
यह भी पढ़ें- योगी ने स्थगित किए सभी कार्यक्रम, दिल्ली एम्स के लिए रवाना
अटल जी आज हमारे बीच में नहीं रहे, लेकिन उनकी प्रेरणा, उनका मार्गदर्शन, हर भारतीय को, हर भाजपा कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके हर स्नेही को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति !
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2018
लेकिन वो हमें कहकर गए हैं-
“मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं,
ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं
मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं,
लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूं?”— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2018
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संवेदना व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा कि आज भारत ने अपने एक महान बेटे को खो दिया। हम सब उन्हें हमेशा मिस करेंगे।
Today India lost a great son. Former PM, Atal Bihari Vajpayee ji, was loved and respected by millions. My condolences to his family & all his admirers. We will miss him. #AtalBihariVajpayee
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2018
वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि विचारधारा के लिए समर्पित एक स्वयंसेवक व संगठन के एक अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। एक ऐसे विरले राजनेता, प्रखर वक्ता, कवि और अभिजात देशभक्त, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन न सिर्फ भाजपा बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम की हालत में सुधार नहीं, AIIMS ने जारी किया बुलेटिन
विचारधारा के लिए समर्पित एक स्वयंसेवक व संगठन के एक अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। एक ऐसे विरले राजनेता,प्रखर वक्ता,कवि और अभिजात देशभक्त,भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन न सिर्फ भाजपा बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) August 16, 2018
इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ये देश के लिए एक बड़ा नुकसान है।
यह भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर बोले अखिलेश, देश ने खो दिया लोकप्रिय नेता
Am deeply saddened. A great loss for India. https://t.co/rPNC7AoPpH
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 16, 2018
यह भी पढ़ें- अटल जी का छह दशक का निष्कलंक राजनैतिक जीवन हमेशा किया जाएगा याद: योगी