आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पेट्रोल-डीजल के दामों के साथ ही नोटबंदी और जीएसटी को लेकर मंगलवार को बसपा सुप्रीमो द्वारा मोदी सरकार पर लगाए गए गंभीर आरोप पर भाजपा ने चंद घंटें बाद ही पलटवार किया है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने अपने एक बयान में कहा है कि मायावती का नोटबंदी और जीएसटी को लेकर दर्द स्वाभाविक है। नोटबंदी ने दरअसल बसपा शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार की काली कमाई और नोट के बदले टिकट के छुपे खेल को सार्वजनिक कर दिया था। इसलिए जब भी मौका मिलता है बसपा सुप्रीमो की पीड़ा छलक उठती है।
यह भी पढ़ें- हताश और निराश विपक्ष अपना रहा भारत बंद जैसे नकारात्मक तरीके: योगी
उन्होंने हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि मायावती ये भी भूल जाती हैं कि देश की जनता मोदी के इन दोनों ही फैसलों पर अपनी मुहर लगा चुकी है। नोटबंदी लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में जनता ने इसका विरोध करने की सजा बहुजन समाज पार्टी को 19 सीट पर समेट कर दी थी। वहीं, कांग्रेस के साथ मिलकर कुशासन और भ्रष्टाचार का भागीदारी रहने की सजा बसपा को 2014 में शून्य पर पहुंचने के जरिए मिली थी।
प्रदेश अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मायावती के मुंह से भ्रष्टाचार के आरोप अच्छे नहीं लगते हैं। उन्हें याद होना चाहिए कि उनके नेतृत्व में बनी 2007 की यूपी सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री भ्रष्टाचार में दोषसिद्ध होकर जेल में हैं। इसमें गरीब जनता के स्वास्थ्य व दवाओं के लिए आए एनआरएचएम के बजट का अरबों का घोटाला भी शामिल है। गरीबों के दवाओं और इलाज के पैसे तक का भ्रष्टाचार करने वाली मायावती उस नरेंद्र मोदी पर सवाल उठा रहीं हैं, जो हर गरीब परिवार को साल में पांच लाख रुपये के मुफ्त इलाज की सुविधा लागू कर रहे हैं।
वहीं पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर मीडिया से बात करते हुए महेंद्र पाण्डेय ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में वृद्धि अंर्तराष्ट्रीय कारणों से है। ईरान जैसे तेल उत्पादक देशों पर प्रतिबंद्ध के कारण भी तेल की आपूर्ति में कमी आयी है। तेल की आपूर्ति और इसके उपभोग के बीच अंतर बढ़ने से भी तेल के मूल्यों पर भी प्रभाव पड़ा है, लेकिन इन सबके बाद भी मोदी सरकार तेल की कीमतों को कम करने के लिए तेजी से काम कर रही है।
यह भी पढ़ें- अब योगी का अखिलेश पर तीखा हमला, जो पिता-चाचा के नहीं हुए वो कर रहे आपको जोड़ने की बात