आरयू वेब टीम।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बार सीबीएसई की परीक्षाएं एक हफ्ते देर से शुरू होंंगी। आज जारी सीबीएसई की घोषणा के अनुसार उसकी परिक्षाएं नौ मार्च से शुरू होंगी। कक्षा 12 का एग्जाम 29 जबकि हाईस्कूल का 10 अप्रैल को खत्म होगा।
सीबीएसई की स्पोक पर्सन रमा शर्मा ने मीडिया को बताया कि चुनाव के चलते छात्रों को दिक्कत न हो इसलिए इस बार परिक्षाएं एक हफ्ते देर से शुरू की जा रही है। हालांकि रिजल्ट समय पर ही घोषित किया जाएगा।
इस दौरान बड़े पेपरों में पर्याप्त समय का गैप रखने के साथ ही जेईई और नीट की प्रवेश परीक्षा को भी ध्यान में रखकर टाइम टेबल तैयार किया गया है। इस बार परिणाम को तेजी से तैयार करने के लिए बोर्ड सूचना तकनीकी का बेहतर ढंग से सहारा लेगा।