आरयू वेब टीम।
विजय दशमी के मौके पर गुरुवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने एक बड़ा बयान दिया है। आरएसएस के 93वें स्थापना दिवस के मौके पर अपने वार्षिक संबोधन में मोहन भागवत ने कहा कि कुछ लोग राजनीति की वजह से जानबूझकर मंदिर मामले को आगे खींचते जा रहे हैं। राम मंदिर हिंदू-मुसलमान का मसला नहीं है। यह भारत का प्रतीक है और जिस भी रास्ते से मंदिर निर्माण संभव है, मंदिर का निर्माण होना चाहिए।
भागवत ने दोहराया कि राम जन्मभूमि पर जल्द से जल्द राम मंदिर बनना चाहिए। सरकार इसके लिए कानून बनाए। इस संबंध में उन्होंने ये भी कहा कि राम मंदिर का निर्माण ‘स्वगौरव’ की दृष्टि से आवश्यक है और मंदिर बनने से देश में सद्भावना एवं एकात्मता का वातावरण बनेगा।
यह भी पढ़ें- RSS के स्थापना दिवस पर बोले मोहन भागवत 70 साल बाद महसूस हो रही आजादी
वहीं आरएसएस चीफ ने कहा कि देश के रक्षा बलों को सशक्त बनाने और पड़ोसियों के साथ शांति स्थापित करने के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर यह भी कहा कि वहां नई सरकार आ जाने के बावजूद सीमा पर हमले बंद नहीं हुए हैं।
भारत की विदेश नीति हमेशा शांति, सहिष्णुता और सरकारों से निरपेक्ष मित्रवत संबंधों की रही है। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे समाज में ‘शहरी माओवाद’ और ‘नव-वामपंथी’ तत्वों की गतिविधियों से सावधान रहें।
भागवत ने कहा दृढ़ता से वन प्रदेशों में अथवा अन्य सुदूर क्षेत्रों में दबाए गए हिंसात्मक गतिविधियों के कर्ता-धर्ता एवं पृष्ठपोषण करने वाले अब शहरी माओवाद (अर्बन नक्सलिज्म) के पुरोधा बनकर राष्ट्र विरोधी आंदोलनों में अग्रपंक्ति में दिखाई देते हैं।
यह भी पढ़ें- मोहन भागवत ने कहा, सेना को तैयार होने में लगेगा छह-सात महीना, हमें लगेंगे तीन दिन
भागवत ने यह भी कहा कि अपनी सेना तथा रक्षक बलों का नीति धैर्य बढ़ाना, उनको साधन-संपन्न बनाना, नयी तकनीक उपलब्ध कराना आदि की शुरूआत हुई और उनकी गति बढ़ रही है।
वहीं आज नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन (रूट मार्च) का आयोजन किया गया। संघ प्रमुख मोहन भागवन की मौजूदगी में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में नोबोल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत तमाम हस्तियां मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें- मायावती ने पूछा भागवत को स्वंयसेवकों पर इतना भरोस तो खुद क्यों लिए विशेष कमांडों