आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त डा. प्रभात कुमार ने सोमवार को 26, 27 और 28 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित होने वाले कृषि कुंभ मेले की तैयारी संबंधी कार्यों का तेलीबाग स्थित गन्ना शोध संस्थान का निरीक्षण किया। प्रभात कुमार ने कृषि कुंभ के आयोजन के समय होने वाले राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय कृषि सम्मेलनों, प्रर्दशनी तथा वृहद किसान मेलों से संबंधित व्यवस्था को सही करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान प्रभात कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कृषि कुंभ मेले में आने वाले लोगों की भारी संख्या को देखते हुए सारी व्यवस्था की नियमित समीक्षा करते रहें। सभी विभाग अपने से संबंधित तैयारियों को निर्धारित समय में पूरा कर लें, जिससे कि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें- कृषि निदेशालय में शिकायत पर योगी के मंत्री ने मारा छापा, हड़कंप, देखें तस्वीरें
वहीं मेले की जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि तीन दिवसीय कृषि कुंभ मेले में लगभग एक लाख से अधिक लोग हिस्सा लेंगे। इस दौरान यूपी के सभी 75 जिलों के किसान यहां आएंगे। किसानों से संबंधित 14 सत्रों में सम्मेलन होगा, जिसमें कृषि संबंधी विभिन्न विषयों पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों से किसान वार्ता करेंगे।
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अन्य विभागों की भी प्रदर्शनी लगायी जाएगी, जिसकी तकनीकी जानकारी से भी किसानों को फायदा मिलेगा। कृषि से संबंधी यंत्रों, सूक्ष्म यंत्रों की प्रर्दशनी तथा अन्य कंपनियां अपने नवीन उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगी। इसके अलावा पशुपालन विभाग, रेशम विभाग, उद्यान विभाग, गन्ना विभाग तथा मत्स्य विभाग द्वारा अपने उत्पादों से संबंधी प्रदर्शनी लगायी जायेगी।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस, सपा व बसपा ने किसानों को हमेशा है ठगा: महेंद्र पाण्डेय
अमित मोहन ने जानकारी देते हुए कहा कि मण्डी परिषद द्वारा ई-मार्केटिंग सुविधा का भी प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें किसानों को अपनी आय वृद्धि से संबंधी जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि जैविक खेती के उत्पादक किसान भी प्रदर्शनी लगाएंगे। इस दौरान 27 और 28 अक्टूबर को फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर राज्यस्तरीय कार्यशाला भी कृषि कुंभ मेले में आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- इस ईमानदार IAS अफसर ने बढ़ाई B.ed TET अभ्यर्थियों की उम्मीद तो सबने ऐसे दिया धन्यवाद
निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव पशुपालन सुधीर एम. बोबड़े, कृषि निदेशक शोभराज सिंह, निदेशक मण्डी, रमाकान्त पाण्डेय तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहें।