आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के पूर्व चीफ स्टैंडिंग काउंसिल रमेश चंद्र पांडेय की मंगलवार दोपहर संदिग्ध हाल में विभूतिखंड स्थित न्यू हाईकोर्ट के ब्लॉक सी की चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल घटना को आत्महत्या बता रही है। वहीं वकीलों का कहना था कि रमेश पांडेय जान नहीं दे सकते हैं। इसके अलावा चक्कर आने के चलते भी उनके गिरने की बात सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से सुल्तानपुर पाड़े बाबा गांव निवासी रमेश पांडेय आज दोपहर ब्लॉक सी की चौथी मंजिल पर पहुंचे थे। तभी वो नीचे गिर गए। उनके नीचे गिरते ही हाईकोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। सिर व अन्य जगाहों पर चोट लगने से बुरी तरह से घायल रमेश पांडेय को वकीलों ने लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने वकीलों के कहने पर लिखा-पढ़ी के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें- बर्थ डे पर IAS अफसर की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर मिली लाश
सीओ गोमतीनगर चक्रेश मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है। अभी तक परिजनों ने भी कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस मामले की जांच करने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकलवा रही है।
कुछ दिन पहले दिया था इस्तीफा
साथी अधिवक्ताओं ने बताया कि रमेश पांडेय ने कुछ दिन पहले ही मुख्य स्थायी अधिवक्ता के पद से इस्तीफा दिया था। वो अवध बार एसोसिएशन हाईकोर्ट के सेक्रेटरी भी रह चुके थे। इसके अलावा रमेश चंद्र पांडेय कुछ महीने पहले एक हादसे का भी शिकार हो गए थे। जिसकी वजह से उनके पैर में स्टील रॉड पड़ी थी। काफी दिन अस्पताल में रहने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था।