आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बुलंदशहर हिंसा मामले में एडीजी इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के बाद योगी सरकार ने शनिवार को एक बार फिर कार्रवाई की है। सरकार ने स्याना के सीओ सत्य प्रकाश शर्मा और चौकी इंचार्ज चिंगरावठी सुरेश कुमार को हटाने के बाद आज जबकि एसएसपी बुलंदशहर कृष्ण बहादुर सिंह को भी हटा दिया है, उन्हें लखनऊ स्थित पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है।
वहीं एसएसपी बुलंदशहर की जगह सीतापुर के एसपी प्रभाकर चौधरी को बुलंदशहर का नया एसएसपी बनाया गया है। इस संबंध में शनिवार को गृह विभाग की ओर से तीन आइपीएस अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया गया। इसमें डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध वर्ष 2006 बैच के आइपीएस एलआर कुमार को सीतापुर का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
बता दें कि बुलंदशहर हिंसा पर शुक्रवार को डीजीपी ओपी सिंह ने अपनी संस्तुति के साथ जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी थी। वहीं एडीजी इंटेलीजेंस एसबी शिरडकर की जांच रिपोर्ट आने के बाद से ही यह संभावना जताई जा रही थी कि जिले के एसएसपी को हटाया जा सकता है।
जांच रिपोर्ट के आधार पर ही स्याना के सीओ पद पर तैनात रहे डीएसपी सत्य प्रकाश शर्मा को पीटीसी मुरादाबाद, बुलंदशहर जिले की चिंगरावटी चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार का शुक्रवार को ही ललितपुर तबादला कर दिया था। मालूम हो कि चिंगरावटी चौकी पर ही गौकशी को लेकर विवाद और हिंसा हुई थी। साथ ही इंस्पेक्टर स्याना सुबोध कुमार सिंह की हत्या भी इसी चौकी के निकट हुई थी। जबकि अन्य बिंदू पर अभी भी एसआइटी विस्तृत जांच कर रही है।