आरयू संवाददाता,
लखनऊ। जानकीपुरम में बीती रात नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। रविवार को कमरे में फंदे के सहारे छात्रा की लाश लटकती देख परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जानकीपुरम पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्रा ने परेशान होकर जान देने की बात कही है। हालांकि परेशानी की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना की जांच कर रही है।
जानकीपुरम पुलिस के मुताबिक गोरखपुर जिले के भक्सा थाना क्षेत्र निवासी अशोक कुमार राव की 20 वर्षीय बेटी रूबि जानकीपुरम विस्तार में कुछ महीनों से किराए का कमरा लेकर क्षेत्र के ही एक कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। आज काफी देर तक रूबि का कमरा नहीं खुला तो उसी मकान के एक अन्य किराएदार गोविंद शर्मा ने इसकी जानकारी गुडंबा के कल्याणपुर में रहने वाले रूबि के मौसेर भाई गोविंद को दी।
जिसके बाद मौके पर पहुंचे गोविंद ने लोगों की सहायता से दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गए, कमरे में साड़ी के फंदे के सहारे पंखे से रूबि की लाश लटक रही थी। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची जानकारीपुरम पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
रूबि के जानलेवा कदम उठाने के बाद गोरखपुर से केजीएमयू के पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचें परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घरवालों का कहना था कि उन्होंने रूबि को लखनऊ पढ़ने के लिए भेजा था, उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो इस तरह से दुनिया छोड़कर चली जाएगी।
सुसाइड नोट में लिखी ये बातें-
छात्रा के कमरे से पुलिस को रजिस्टर के पन्ने पर लिखा एक सुसाइड नोट मिला है। जिसपर रूबि ने लिखा है कि “सॉरी मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रही हूं। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है, मैं बहुत परेशान हूं, और आप लोगों को भी परेशान कर रही हूं। साथ ही रूबि ने आगे लिखा था कि मैं जो कर रही हूं, सही नहीं कर रही हूं। मेरी वजह से सब परेशान हो रहे हैं। नोट के अंत में सॉरी लिखने के साथ ही आखिरी लाइन में उसने मैं कायर हूं लिखा था।”
वहीं चर्चाओं के अनुसार रूबि किसी बीमारी से जूझ रही थी, हलांकि उसने ये कदम अपनी बीमारी से परेशान होकर उठाया या फिर वजह कुछ और थी, पुलिस इस बात का पता लगा रही है।
यह भी पढ़ें- नींद नहीं आती थी, इलाज से नहीं बनी बात तो महिला ने उठाया यह कदम
छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल परिजन ये नहीं बता पा रहे हैं, रूबि किस वजह से परेशान चल रही थी। इसका पता लगाने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है। दीपक कुमार, सीओ अलीगंज