आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को सपा मुख्यालय पर एक बार फिर भाजपा के साथ ही योगी सरकार पर हमला बोला है। आज उन्होंने मुख्यालय सभागार में अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सत्ता का दुरूपयोग करने में कोई संकोच नहीं कर रही है। अन्याय और भ्रष्टाचार का भाजपा राज में बोलबाला है। पूरे प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो गया है। भाजपा सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। जनता शासन-प्रशासन के भ्रष्ट रवैये से त्रस्त है, जबकि सरकार की कुनीतियों ने नौजवानों का भविष्य अंधकार में फंसा दिया है।
हमला जारी रखते हुए अखिलेश बोले कि योगी सरकार में बड़े पैमाने पर लोगों को चिह्नित करके पीड़ित किया जा रहा है, निर्दोषों की हत्या हो रही, जबकि भाजपा समाज में जातिवाद फैला रही है। जातिवाद के कारण ही पिछड़ापन है। भाजपा इसका भी इस्तेमाल अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिये कर रही है।
यह भी पढ़ें- नीति आयोग इंडेक्स में UP के फिसड्डी आने पर अखिलेश का तंज, तथाकथित विकास को अखिरकार मिल गया प्रमाण पत्र
इस दौरान यूपी के पूर्व सीएम ने जनता से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा न जाने किस मुद्दे पर समाज में नफरत और दूरी फैला दे, कोई नहीं जानता। प्रचार माध्यमों, टेलीविजन व अखबारों पर कब्जा करके उसका चुनाव के दौरान एक पक्षीय इस्तेमाल करना भी बीजेपी का एजेंडा है।
साथ ही अखिलेश लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपनी पार्टी के लोगों को भी सावधान करते हुए बोले कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आयेंगे सपा के खिलाफ भाजपा प्रचार तेज कर देगी ये भी उसकी साजिश का एक हिस्सा है, लेकिन भाजपा लाख कोशिश कर लें अब उसकी कोई चाल काम नहीं आने वाली है, समाजवादी विकास का रास्ता नहीं छोड़ेंगे। हम नई चुनौती के लिए तैयार है।