आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। एसटीएफ लखनऊ की टीम ने रविवार को यूपी सिविल कोर्ट स्टाफ के केंद्रीकृत भर्ती 2018-19 की ग्रुप डी की परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग के सरगना सहित आठ आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। एसटीएफ की टीम ने विभिन्न केंद्रों पर छापेमारी के दौरान की गयी इस गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के पास से सात मोबाइल फोन, दस फर्जी आधार कार्ड के अलावा तमाम दस्तावेज और छह हजार नकद के अलावा अन्य सामान बरामद किए हैं। वहीं एक अभ्यर्थी फरार है, जिसकी एसटीएफ तलाश कर रही है। एसटीएफ की छानबीन में सामने आया है कि गैंग के सरगना ने अब तक परीक्षार्थियों से दो-दो लाख रुपए लिए थे, जबकि साल्वरों को 50-50 हजार रुपए पेपर देने के बदले में दिए थे।
एसटीएफ ने इनको किया गिरफ्तार-
1- दिवाकर कुमार सिंह निवासी पोखरा, आरएन कालेज रोड हाजीपुर, वैशाली हाल पता कंकड़बाग, अशोकनगर, थाना पत्रकार नगर, पटना (बिहार)।
2- पुष्पक कुमार निवासी गांव चमरहरा, थाना मेहनार, वैशाली (बिहार)।
3- अविनाश कुमार राय निवासी गांव धनवान, थाना परवलपुर, नालन्दा (बिहार)।
4- विनीत सिंह निवासी डूगरपुर, थाना भरतपुर, मुरादाबाद (यूपी)।
5- सुचित कुमार सिंह निवासी डूगरपुर, थाना भरतपुर, मुरादाबाद (यूपी)।
6- अंकित कुमार निवासी, बख्तिायारपुर, पटना (बिहार)।
7- प्रवीन कुमार सिंह निवासी, भगनपुर, फूलपुर, इलाहाबाद (यूपी)।
8- विकास कुमार निवासी गांव विक्रपुर, थाना व पोस्ट असरगंज, मुंगेर, (बिहार) हाल पता गली नंबर 13 मुखर्जीनगर, नई दिल्ली।
एसटीएफ को इसकी है तलाश-
1- चंद्रकांत निवासी ताजपुर, मजरा लहदवर, धनपुरा, अमरोहा।
एसटीएफ को कुछ दिनों पहले मुखबिर से सूचना व छानबीन के बाद पता चला था कि सरगना दिवाकर सिंह अपने गैंग के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की जगह लाखों रुपए वसूलकर सॉल्वर को बैठाते हैं। गैंग प्रदेश के विभिन्न जनपदों में इच्छुक अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मंगाकर उनके स्थान पर सॉल्वर की फोटो लगा देते थे। कोई सॉल्वर को पकड़ न सके इसके लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर का भी गैंग ने सहारा लिया था। अभ्यर्थी की फोटो साल्वर से मैच कराने के लिए साफ्टवेयर के प्रयोग से अभ्यर्थी और साल्वर का फोटो मिक्स किया गया था। गैंग के बारे में पता चलने पर एसटीएफ ने पहले से ही जाल बिछा दिया था।
यह भी पढ़ें- अब STF ने पकड़ा प्राथमिक विद्यालय का फर्जी प्रिंसिपल, दूसरे के प्रमाण पत्रों के आधार पर नौ साल से कर रहा था नौकरी, सगे भाई ने खोला राज
आज परीक्षा के दौरान मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देश पर इंस्पेक्टर अंजनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर मडियांव इलाके में स्थित बाल निकुंज इंटर कॉलेज से एसटीएफ ने गैंग सरगना दिवाकर सिंह, परीक्षार्थी अविनाश कुमार व विनीत के अलावा सुचित कुमार को धर दबोचा।
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर जहर घोलने वाले को STF ने दबोचा, अगर आपकी आदत भी है ऐसी तो हो जाएं सावधान
वहीं एसटीएफ की दूसरी टीम ने राजाजीपुरम स्थित एक्सान मांटेसरी गर्ल्स डिग्री कॉलेज से सॉल्वर विकास कुमार को चंद्रकांत की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ लिया। जबकि लालबाग स्थित क्वींस एएस इंटर कॉलेज में छापेमारी कर एसटीएफ ने प्रवीन कुमार और उसकी जगह परीक्षा दे रहे साल्वर अंकित कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।