भीम आर्मी का संस्‍थापक गिरफ्तार, सहारनपुर में हिंसा भड़काने का है आरोप

भीम आर्मी

आरयू वेब टीम।

सहारनपुर में हिंसा भड़काने के आरोप में फरार चल रहे भीम आर्मी के संस्‍थापक चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। सहारनपुर की घटना के बाद से चंद्रशेखर की तलाश कर रही उत्‍तर प्रदेश की स्‍पेशल टॉस्‍क फोर्स (एसटीएफ) को यह कामयाबी हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में हाथ लगी है।

चंद्रशेखर की जानकारी मिलने पर एसटीएफ ने यह ऑपरेशन इतना गोपनीय ढंग से चलाया कि हिमाचल प्रदेश की पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लग सकी। रावण पर 12 हजार का ईनाम भी पुलिस ने घोषित कर रखा था।

यह भी पढ़े- मायावती ने कहा, सरकारी मशीनरी की सहायता से सहारनपुर में की जा रही बेगुनाहों की हत्‍या

हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस के पास चंद्रशेखर की जानकारी पहले से थी, लेकिन सहारनपुर के शांत होने का इंतजार किया जा रहा था।

समझा जा रहा था तनावपूर्ण वाले माहौल के बीच चंद्रशेखर की गिरफ्तारी की जाती तो हालत और बिगड़ सकते थे। फिलहाल टीम भीम आर्मी प्रमुख को सहारनपुर ला रही है, जहां उससे सहारनपुर हिंसा के संबंध में पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़े- मोदी की काशी में लगे योगी गो बैक के नारे, सहारनपुर की घटना से नाराज थे छात्र

उल्‍लेखनीय है कि चंद्रशेखर ने पिछले दिनों सहारनपुर में कथित तौर पर ऊंची जाति के लोगों के अत्याचार और उत्‍पीड़न के खिलाफ दिल्‍ली में भी बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर पुलिस-प्रशासन को सांसत में डाल दिया था।

यह भी पढ़े- सहारनपुर के बॉर्डर पर पीडि़तों से मिले राहुल, कहा देश में दलित, कमजोर को दबाया जा रहा