आरयू ब्यूरो
लखनऊ। बसपा सुप्रमो मायावती ने आज सहारनपुर में हुई घटना को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलने के साथ ही गंभीर आरोप भी लगाया है। मायावती ने कहा कि सहारनपुर जिले में लगातार जारी जातीय हिंसा में हो रही जान-माल की हानि के लिये उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह से जिम्मेंदार है। उत्तर प्रदेश में भी भगवा ब्रिगेड को हर प्रकार की साम्प्रदायिक व जातिवादी जुल्म-ज्यादती व हिंसा एवं हत्या आदि करने की खुली छूट। यही वजह है कि शासन-प्रशासन की सहायता से सहारनपुर में निर्दोषों की हत्याएं तक की जा रही है।
यह भी पढ़े- जनता को धोखा देने के लिए बसपा नहीं जारी करती घोषणा पत्र: मायावती
पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा के साथ ही आरएसएस का नाम लेते हुए भी कहा कि बीजेपी व आरएसएस जैसी संगठन के जातिवादी तत्व सामाजिक भाईचारे को बिगाड़ने के लिये सरकारी मशीनरी का भी खुलकर दुरूपयोग कर रहे हैं। अपने सहारनपुर के दौरे के बारे मायावती ने बयान जारी करते हुए कहा कि बसपा बाबा साहेब की मानवतावादी सोच व विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है तथा सामाजिक भाईचारा इसके मिशन का मज़बूत हिस्सा है।
यह भी पढ़े- मायावती ने कहा, अमेरिका में हो रही भारतीयों की हत्या से बेपरवाह मोदी नाप रहें सड़कें
इसी उद्देश्य के तहत शब्बीरपुर गाँव का दौरा कर सर्वसमाज के लोगों से शान्ति व आपसी भाईचारे की अपील की थी, परन्तु उनके लौटने के बाद पुलिस-प्रशासन की मिली भगत से बीजेपी समर्थक लोगों ने दलितों आदि को रास्ते में रोक-रोककर उन पर जानलेवा हमला किया जिसमें एक की जान चली गयी व कई अन्य की हालत गंभीर है।
यह भी पढ़े- मायावती ने BJP को माना दुश्मन नंबर 1, बदली रणनीतियां, खोला भाषण पढ़ने का राज
प्रदेश में भाजपा के चुनाव जीतने पर बसपा मुखिया सवाल उठाते हुए बोली कि आरएसएस के जातिवादी व आपराधिक तत्वों ने पहले साम्प्रदायिकता का जहर घोलकर अपने स्वार्थ की राजनीतिक व चुनाव की पूर्ति की और अब सत्ता में आने के बाद जातिवादी हिंसा पर उतारू हो गए हैं, यही वजह है कि सहारनपुर में जातीय हिंसा व संघर्ष थम नहीं पा रहा है।
योगी से मिलकर बसपा के प्रतिनिधि मंडल ने की कार्रवाई की मांग
मायावती के निर्देश के बाद आज शाम बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर, विधानसभा में बीएसपी दल के नेता लालजी वर्मा व पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा और घायल के बेहतर इलाज की मांग भी की।