बदायूं हत्याकांड पर मायावती ने कहा, दोषियों पर हो सख्त कानूनी कार्रवाई, इसकी आड़ में राजनीत नहीं

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो भाईयों आयुष और अहान की हत्या की घटना को सुन हर कोई सकते में है। वहीं अब राजनीतिक पार्टियों से नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। घटना पर गुरुवार को बसपा मुखिया मायावती ने दुख जताते हुए मांग की कि दोषियों पर सख्‍त कानूनी कार्रवाई हो। साथ ही कहा कि इसकी आड़ में राजनीति न हो।

मायावती ने आज अपने आधिकारिया सोशल मीडिया अकांउट के माध्‍य से एक्‍स पर पोस्‍ट कर कहा कि बदायूं में दो भाइयों की निर्मम की गयी हत्या की घटना अति-दुखद व अति-निन्दनीय। दोषियों के खिलाफ सख्‍त कानूनी कार्रवाई जरूरी ताकि खासकर चुनाव के समय में कानून-व्यवस्था का माहौल ना बिगड़े तथा ना ही इसकी आड़ में राजनीति हो।

यह भी पढ़ें- बदायूं हत्याकांड का दूसरा आरोपित जावेद बरेली से गिरफ्तार

इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व बदायूं लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने बदायूं की घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है। ‘‘बदायूं में बेहद दुखद घटना हुई है। ‘‘इस घटना का पर्दाफाश भी होना चाहिए। आखिर इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही हैं।’’

वहीं आरोपित साजिद की मां नाजरीन ने कहा है कि, ‘‘मुझे नहीं पता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा था। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। जिन बच्चों के साथ यह घटना हुयी, उसका मुझे बेहद अफसोस है।’’ पुलिस मुठभेड़ के बारे में पूछे जाने पर नाजरीन कहा, ‘‘उन्होंने जो गलत किया, उसका सही परिणाम उन्हें मिला।”

यह भी पढ़ें- मायावती की केंद्र से अपील, “किसानों की मांगों का समाधान करे सरकार ताकि अन्‍नदाताओं को न करना पड़े आंदोलन”