आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शनिवार को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचें। यहां उन्होंने 207 फुट ऊंचे झंडे को सलामी देने के साथ ही योगी और मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला।
पार्क में जुटे सपा नेताओं व अपने समर्थकों को संबबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने देश की आजादी में भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारियों को याद करने के साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में भी बात की। अखिलेश ने कहा कि आज ही के दिन भीमराव अंबेडकर ने सभी नागरिकों को एक समान मजबूती देने वाला संविधान देश को दिया था, लेकिन भाजपा सरकारों में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। देश की 60 प्रतिशत संपत्ति मात्र नौ परिवारों के पास कैद होकर रह गई है। सामाजिक-आर्थिक विषमताओं में वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ें- RU इम्पैक्ट: LDA ने आधी रात में लगाया जनेश्वर पार्क में राष्ट्रीय ध्वज
50 हजार किसान दे चुके हैं जान
केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ और न ही उनकी आय दुगनी हुई, इन बातों से परेशान से होकर करीब पांच साल में 50 हजार किसान अपनी जान दे चुके हैं। नौजवानों को रोजगार नहीं मिला। जीएसटी ने व्यापार चौपट कर दिया है।
जनेश्वर मिश्र पार्क में योगी सरकार ने बंद करवा दिया बैंडवादन
वही योगी सरकार में हो रहे एनकाउंटर पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि जनता भाजपा सरकार पर आक्रोशित है और अब यही जनता अपने वोट से भाजपा का एनकाउंटर करेगी। इस दौरान अखिलेश यादव ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट जनेश्वर मिश्र पार्क की स्थिति देख भी असंतोष जताया। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पहले 15 अगस्त और 26 जनवरी को देशभक्ति धुनों पर बैंडवादन होता था, यह व्यवस्था सपा सरकार ने शुरू की थी, लेकिन योगी सरकार ने इसे भी बंद कर दिया।
प्रियंका के राजनीत में आने पर बोले अखिलेश…
वहीं इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आज अखिलेश यादव ने प्रियंका गांधी के राजनीत में आने के लिए कांग्रेस को बधाई दी। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक अच्छा फैसला है। युवाओं को मौका देना जरूरी है। कांग्रेस के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी खुशी व्यक्त करती है।
यह भी पढ़ें- LDA से नहीं संभल रहा जनेश्वर पार्क, 70 प्रतिशत बोट हुई कबाड़ा, मायूस जनता ने किया हंगामा, देखें वीडियो
ये लोग भी रहें मौजूद
जनेश्वर पार्क में सपा के वरिष्ठ नेता अहमद हसन, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, एसआरएस यादव, डॉ. मधु गुप्ता, डॉ. राजपाल कश्यप, राजेश यादव, अनुराग यादव, फाकिर सिद्दीकी, विजय सिंह, रामसागर, विकास यादव, बृजेश यादव, मोहम्मद एबाद, सुशील दीक्षित, जरीना उस्मानी, शीला सिंह, संतोष यादव, आनंद त्रिपाठी, कर्नल सत्यवीर सिंह, प्रदीप शर्मा, अनूप बारी समेत अन्य नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्कूली बच्चे भी मौजूद रहें।