आरयू वेब टीम।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल दौरे पर थे। पीएम ने ठाकुरगढ़ की रैली के साथ आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रचार अभियान की शुरुआत की। यहां ठाकुरनगर में उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही मोदी ने दुर्गापुर में 294 किलोमीटर लंबे अंदल-सैंथिया-पाकुर-मालदा रेलवे सेक्शन के इलेक्ट्रिफिकेशन को राष्ट्र को समर्पित किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये हमारे देश का दुर्भाग्य है कि आजादी के बाद भी अनेक दशकों तक गांव की स्थिति पर उतना ध्यान नहीं दिया गया, जितना दिया जाना चाहिए था और यहां पश्चिम बंगाल में तो स्थिति और भी अधिक खराब है।
यह भी पढ़ें- ये बजट किसानों को मजबूती और श्रमिकों को देगा सम्मान: PM मोदी
वहीं रैली में भीड़ का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि आज की रैली का दृश्य देखकर मुझे अब समझ आ गया है कि दीदी हिंसा पर क्यों उतर आई हैं। हमारे प्रति बंगाल की जनता के प्यार से डरकर लोकतंत्र के बचाव का नाटक करने वालें लोग निर्दोष लोगों की हत्या करने पर तुले हुए हैं।
पेश हुए अंतरिम बजट का जिक्र करते हुए मोदी ने बोले कल एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। देश के इतिहास में पहली बार किसानों और कामगारों के लिए बहुत बड़ी योजनाओं का ऐलान किया गया। उन योजनाओं से देश के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों, 20 करोड़ मजदूर और तीन करोड़ मध्यमवर्गीय लोगों को लाभ मिलेगा। यह तो केवल शुरुआत है। लोकसभा चुनाव के बाद अगला बजट आएगा, जो युवाओं, किसानों और समाज के दूसरे वर्गों के लिए होगा। उन्होंने आगे कहा कि हम नागरिकता संशोधन बिल लेकर आए हैं। मैं टीएमसी से अपील करता हूं कि वह बिल का समर्थन करें और इसे संसद में पास होने दें।
यह भी पढ़ें- बहुमत की सरकार ही ले सकती है कड़े और बड़े फैसले: नरेंद्र मोदी
बता दें कि गणतंत्र बचाओ यात्रा के तहत भाजपा अगले आठ दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में कम से कम 10 रैलियां करेगी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा पार्टी के दूसरे शीर्ष नेता भी शिरकत करेंगे।