आरयू वेब टीम।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर पहुंचें हैं, यहां पीएम ने दांडी यात्रा की याद में बनाए गए दांडी स्मारक का लोकार्पण किया। वहीं दांडी जाने से पहले प्रधानमंत्री ने सूरत में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की नींव रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा।
सूरत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली सरकार ने सिर्फ 25 लाख मकान बनाए, लेकिन हमारी सरकार ने काफी कम समय में एक करोड़ से अधिक घर बनवाए हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मेरे जितना काम करने में पिछली सरकार को 25 साल लग जाते। इसके साथ ही मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार कड़े फैसले भी ले सकती है और बड़े फैसले भी ले सकती है। पूर्ण बहुमत की सरकार जवाबदेह होती है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि अगर पूर्ण बहुमत नहीं होता तो मोदी जवाब में कह देता कि मिली-जुली सरकार है। आज पूर्ण बहुमत की सरकार है इसलिए देश का नाम विश्व में आगे बढ़ रहा है, इसलिए पूर्ण बहुमत की सरकार बहुत जरूरी है।
मोदी ने सूरत में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारी सरकार ने रेरा कानून बनाकर अब ये भी सुनिश्चित किया है कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की कमाई हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में फंसे नहीं। रेरा कानून के तहत 30-35 हजार बिल्डरों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है और तय नियम के मुताबिक लाखों घरों का निर्माण कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- मणिपुर को तोहफे देकर बोले मोदी, यहीं से उभरेगी न्यू इंडिया की तस्वीर
बता दें कि गुजरात के नवसारी जिले में स्थित दांडी का दौरा किया, जहां पर राष्ट्रीय साल्ट सत्याग्रह मेमोरियल बनाया गया है। इस स्मारक में महात्मा गांधी और उनके साथ आंदोलन करने वाले 80 अन्य सत्यग्राहियों का स्टैच्यू भी बनाया गया है। महात्मा गांधी ने ये आंदोलन 1930 में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए चलाया था। गौरतलब है कि इस महीने में प्रधानमंत्री का गुजरात में ये दूसरा दौरा है। इससे पहले वह वाइब्रेंट गुजरात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने अपने गृह राज्य आए थे।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बोले मोदी, कांग्रेस ने 50 साल झूठ बोलकर देश को किया गुमराह