आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर महाहड़ताल कर रहे राज्य कर्मचारियों के समर्थन में बुधवार को आम आदमी पार्टी भी उतर गयी है। आप ने आज कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं, फिर भी योगी सरकार उनकी अनदेखी कर रही है, जिसकी वजह से आज राज्य कर्मचारी हड़ताल पर जाने को मजबूर हुए हैं।
आप के प्रदेश प्रवक्ता व लखनऊ जिलाध्यक्ष वैभव माहेश्वरी ने आज कहा कि साल 2004 के पूर्व की पेंशन नीति को लागू करने की राज्य कर्मचारियों की मांग न सिर्फ सही है, बल्कि उसे पूरा करना भी सरकार की जिम्मेदारी है।
यह भी पढ़ें- पुरानी पेंशन के लिए कर्मचारियों ने विधानसभा घेरकर की नारेबाजी, डिप्टी CM ने बुलाई आपात बैठक
वहीं तर्क देते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जब कोई जनप्रतिनिधि 40 दिन तक सांसद या विधायक रहता है तो उसे आजीवन पेंशन मिलती है, 40 साल तक नौकरी करने वाले राज्य कर्मचारियों की पेंशन क्यों नहीं दी जा सकती, पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है और वह सरकार से कोई भीख नहीं मांग रहे हैं, उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हर माह उनके वेतन से पैसा काटकर सरकार जमा करती है फिर पेंशन देती है।
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा के खिलाफ AAP ने किया प्रदर्शन, कहा भाजपा ने रची थी दंगे की साजिश, इस्तीफा दें CM योगी
वैभव माहेश्वरी ने भाजपा सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आप के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह राज्यसभा में पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने की मांग उठा चुके हैं। महाहड़ताल से हो रहे नुकसान के बारे में बात करते हुए वैभव ने कहा कि राज्य कर्मचारियों के साथ-साथ विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ, प्राथमिक स्कूलों के अध्यापक के भी समर्थन में स्कूल बंद करने से पठन-पाठन का कार्य प्रभावित हो रहा है, प्रदेश भर में बहुत सारे प्राइमरी स्कूल बंद हैं।