आरयू वेब टीम।
मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में पॉक्सो की एक विशेष अदालत ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ सीबीआइ जांच के आदेश दिए हैं। अदालत ने मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह और समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव अतुल प्रसाद के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड: सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को लगाई फटकार, दर्ज करें सही FIR
अश्विनी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि सीबीआइ जांच में उन तथ्यों को छुपाने की कोशिश कर रही है, जो मुजफ्फरपुर के पूर्व डीएम धर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ आइएएस अधिकारी अतुल कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर के पूर्व डिवीजनल आयुक्त और मौजूदा प्रधान सचिव, समाज कल्याण विभाग और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिकाओं की जांच करने के बाद सामने आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड मामले में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के ठिकानों पर CBI की छापेमारी
पोक्सो अदालत के न्यायाधीश मनोज कुमार ने सीबीआइ को उक्त लोगों के खिलाफ जांच करने का निर्देश दिया है। सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि इस बहुचर्चित मामले में मुकदमा सात फरवरी को दिल्ली के साकेत स्थित विशेष पोक्सो अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां सुनवाई अगले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।