आरयू वेब टीम।
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड मामले में जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर समेत सभी 10 आरोपितों की बुधवार को विशेष पॉक्सो कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए ब्रजेश ठाकुर ने अपने उपर लगने वाले सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस में शामिल होने वाला था, इसलिए मुझे फंसाया गया है। मेरे खिलाफ अभी तक किसी बच्ची ने कोई बयान नहीं दिया है।
वहीं फरार चल रही सबसे बड़ी राजदार बताई जाने वाली मधु के सवाल पर ब्रजेश ने कहा कि मधु ने एक संगठन बनाया और मेरे यहां काम करने लगी, इसके अलावा मैं मधु को नहीं जानता। मेरा उससे कभी कोई रिश्ता नहीं रहा।
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड में CBI ने दर्ज किया मुकदमा, राहुल ने भी साधा निशाना
इतना ही नहीं ब्रजेश ने अखबारों पर साजिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े अखबार मेरे अखबार को बंद करवाना चाहते हैं, इसलिए मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं, क्योंकि मेरे अखबार की वजह से उन्हें विज्ञापन नहीं मिल रहा है।आरोप लगाते हुए ब्रजेश ने ये भी कहा कि कई अखबार अपना सर्कुलेशन बढ़ा कर बताते हैं। मेरा छोटा सा अखबार है, मुझे लाखों के नहीं प्रतिदिन मुश्किल से हजार या दो हजार रुपये के ही विज्ञापन मिलते हैं।
नीतीश सरकार में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति के साथ बातचीत पर उसने कहा कि राजनीतिक मुद्दों पर बात होती थी, वहीं इस मामले के सामने आने के बाद बीजेपी के नेता सीपी ठाकुर ने मंजू वर्मा के इस्तीफे की मांग थी जिसके बाद डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि बीजेपी मंजू वर्मा के साथ है। इस पूरे प्रकरण की जांच पटना हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआइ कर रही है।
सीबीआइ ब्रजेश ठाकुर व उनसे जुड़े लोगों के भी सीडीआर खंगाल रही है, जिससे उसके नेताओं और अधिकारियों से रिश्तों का पता लगाया जाएगा। ब्रजेश ठाकुर की करीबी मधु की गिरफ्तारी के लिए सीबीआइ ने कई जगह छापे मारे हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। इतना ही नहीं सीबीआइ ब्रजेश ठाकुर के एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति से जुड़े लोगों की भी कुंडली खंगाल रही है।