मोदी सरकार सेना को पहले ही देती फ्री हैण्ड तो नहीं होती पठानकोट, ऊरी व पुलवामा जैसी घटनाएं: मायावती

मायावाती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने मंगलवार को कहा कि जैश आतंकियों के खिलाफ पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जांबाजों की साहसिक कार्रवाई को सलाम है। उन्‍होंने कहा कि पाक पर कार्रवाई का फैसला देर से लिया गया है। इस दौरान मोदी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मायावती ने कहा कि काश हमारी सेना को फ्री हैण्ड भाजपा की सरकार पहले दे देती तो बेहतर होता।

सोशल मीडिया के जरिए बसपा सुप्रीमो ने ये भी कहा कि पीएम ने पुलवामा के जवानों की शहादत के बदले में कार्रवाई करने के लिए अब जो फ्री हैण्ड सेना को दिया है, अगर यह फैसला मोदी सरकार द्वारा पहले ले लिया गया होता तो पठानकोट, ऊरी व पुलवामा जैसी अति-दुःखद व चिन्तित करने वाली घटनायें नहीं होती और न ही इतने जवान शहीद होते।

यह भी पढ़ें- एयर स्‍ट्राइक: केजरीवाल-संजय सिंह ने कहा वायुसेना ने किया गौरवांवित, तो विश्‍वास बोले जितना मांगोगे उतना भेजेंगे टमाटर

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन के बाद भारत ने पाकिस्तान की सीमा पर आतंकी ट्रेनिंग कैंप में हमला बोला है। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर स्ट्राइक की है। वायुसेना ने 12 मिराज 2000 विमानों ने पाकिस्तान में आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर दिया। फाइटर जेट्स ने मुजफ्फराबाद, बालाकोट व चकोटी के कई ठिकानों पर बमबारी की। भोर में 3.30 बजे हुई इस एयर स्ट्राइक में करीब 200-300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। वायुसेना के विमानों ने रात में नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए।

यह भी पढ़ें- विदेश सचिव ने कहा भारत की एयर स्ट्राइक में बड़ी संख्या में मारे गए जैश के आतंकी