आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को कहा कि जैश आतंकियों के खिलाफ पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जांबाजों की साहसिक कार्रवाई को सलाम है। उन्होंने कहा कि पाक पर कार्रवाई का फैसला देर से लिया गया है। इस दौरान मोदी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मायावती ने कहा कि काश हमारी सेना को फ्री हैण्ड भाजपा की सरकार पहले दे देती तो बेहतर होता।
सोशल मीडिया के जरिए बसपा सुप्रीमो ने ये भी कहा कि पीएम ने पुलवामा के जवानों की शहादत के बदले में कार्रवाई करने के लिए अब जो फ्री हैण्ड सेना को दिया है, अगर यह फैसला मोदी सरकार द्वारा पहले ले लिया गया होता तो पठानकोट, ऊरी व पुलवामा जैसी अति-दुःखद व चिन्तित करने वाली घटनायें नहीं होती और न ही इतने जवान शहीद होते।
यह भी पढ़ें- एयर स्ट्राइक: केजरीवाल-संजय सिंह ने कहा वायुसेना ने किया गौरवांवित, तो विश्वास बोले जितना मांगोगे उतना भेजेंगे टमाटर
पीएम ने पुलवामा के जवानों की शहादत के बदले में कार्रवाई करने के लिये अब जो फ्री हैण्ड सेना को दिया है अगर यह फैसला मोदी सरकार द्वारा पहले ले लिया गया होता तो पठानकोट, ऊरी व पुलवामा जैसी अति-दुःखद व अति-चिन्तित करने वाली घटनायें नहीं होती और न ही इतने जवान शहीद होते।
— Mayawati (@Mayawati) February 26, 2019
जैश आतंकियों आदि के खिलाफ पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जाँबाज़ों की साहसिक कार्रवाई को सलाम व सम्मान। काश हमारी सेना को फ्री हैण्ड बीजेपी की सरकार पहले दे देती तो बेहतर होता।
— Mayawati (@Mayawati) February 26, 2019
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन के बाद भारत ने पाकिस्तान की सीमा पर आतंकी ट्रेनिंग कैंप में हमला बोला है। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर स्ट्राइक की है। वायुसेना ने 12 मिराज 2000 विमानों ने पाकिस्तान में आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर दिया। फाइटर जेट्स ने मुजफ्फराबाद, बालाकोट व चकोटी के कई ठिकानों पर बमबारी की। भोर में 3.30 बजे हुई इस एयर स्ट्राइक में करीब 200-300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। वायुसेना के विमानों ने रात में नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए।