आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में देर रात आंतकवादियों के साथ शुरू हुई गोलीबारी में शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों मार गिराया है, जबकि सेना का एक जवान भी इस दौरान घायल हुआ है। आतंकियों की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन मारे गए दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी होने की आशंका जातई जा रही है।
अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया था। खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई और मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमे सुरक्षाबलों ने दो आतंकी को मार गिराया। वहीं घायल जवान को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- J-K पुलिस: कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में से दो थे पाकिस्तानी नागरिक
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने उस मकान को भी उड़ा दिया जिसमें आतंकी छिपे थे। कई घंटें के इंतजार के बाद शुक्रवार की देर शाम जवान मकान के मलबे के पास जा रहे थे। तभी वहां छिपे आतंकी ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसकी चपेट में आने से चार जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए। जवानों ने मोर्चा संभालते हुए एक बार फिर जवाबी कार्रवाई आतंकियों पर की। वहीं दूसरी बार हुई गोलाबारी में एक नागरिक की भी जान चली गयी।
उल्लेखनीय है कि पुलवामा में हुए फिदायिन हमले के बाद से सुरक्षाकर्मियों ने घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी है और लगातार आतंकियों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से दक्षिणी कश्मीर से इंटरनेट सेवाएं रोक दी गईं हैं।
बता दें कि गुरुवार को भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। सेना के एक अधिकारी के मुताबिक यह लगातार सातवां दिन है, जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर सीजफायर का उल्लंघन किया है।
यह भी पढ़ें- J-K: बड़गाम में MI-17 हुआ हादसे का शिकार, दोनों पायलट शहीद, सात शव बरामद
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावापूर्ण कार्रवाई के जम्मू कश्मीर के सुंदरबन, मानकोटे, खारी करमारा, डेगवार सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर करीब तीन बजे से गोलाबारी की और छोटे हथियारों से गोलीबारी की और संघर्षविराम का उल्लंघन किया।
Kupwara encounter: 2 police personnel, 2 CRPF personnel &1 civilian have succumbed to injuries. 2 police personnel who lost their lives identified as SgCt Naseer Ahmad Kholi & SgCt Ghulam Mustafa Barah & 2 CRPF personnel identified as Inspector Pintu & Ct Vinod;Operation underway pic.twitter.com/7qk6tjaSvx
— ANI (@ANI) March 1, 2019