आरयू संवाददाता, रामपुर। समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता आजम खान ने रामपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। आजम खान ने कहा कि भाजपा सरकार उनकी हत्या की योजना बना रही है।
रैली को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ”मैं दानव हूं, मेरा वध होगा, मुझे मारा जाएगा, मेरे शरीर से मेरा सर उतारा जायेगा, मैं दानव हूं। बीजेपी ने मेरा वध करने के लिए अधिकारियों और जया प्रदा को भेजा है।
मैं जो आपके लिए जीता हूं। मैंने यहां इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी बनवाई जिससे कि आपके बच्चे तालीम हासिल कर सकें। पीने के पानी के लिए वाटर टैंक लगवाया, सड़कें बनवाई। वहीं प्रशासन के ऊर्दू गेट गिराने को लेकर भी पक्षपात का आरोप लगाते हुए जमकर नाराजगी जताई।
यह भी पढ़ें- तीन तलाक पर आजम खान का बड़ा बयान, मोदी पहले अपनी पत्नी को हक दें
आजम खान ने कहा, “रामपुर का चुनाव बहुत खतरनाक है। मतदान अधिकारी यहां मुझे चुनाव हराने और मुझे मारने के लिए आए हैं। मेरे और परिवार के सभी लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। मैं रक्षाहीन हूं। मैं अब बिल्कुल अकेला रह गया हूं। मोदी सरकार, योगी सरकार और पूरा प्रशासन मुझे मारने की साजिश कर रहा है।”
साथ ही आरोप लगाते हुए उन्होंने ये भी कहा कि प्रशासन अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पोल धांधली और अन्य गैरकानूनी रणनीति का सहारा लेगा और हर गलत रणनीति की कोशिश करेंगे। वो ईवीएम में छेड़छाड़ करेंगे। हर संभव कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें- बाल-बाल बचे आजम खान, खेत में उतारा गया हेलीकॉप्टर
यहां बताते चलें कि सपा नेता को उनके गृह नगर रामपुर से सपा, बसपा और रालोद के महागठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा गया है। भाजपा ने उनके खिलाफ हाल ही में भाजपा में शामिल हुई अभिनेत्री से नेता बनी जयाप्रदा को मैदान में उतारा है।
बता दें कि भारत में 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में आम चुनाव के लिए मतदान होना है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। 23 मई को नतीजों का ऐलान होना है।