मायावती ने कहा, BJP पर ऐसे ही मेहरबान रहा चुनाव आयोग तो लोकसभा चुनाव का निष्‍पक्ष होना असंभव

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। चुनाव आयोग द्वारा बसपा सुप्रीमो पर लगाए गए 48 घंटें के प्रतिबंध के गुरुवार की सुबह समाप्‍त हो जाने पर आज मायावती ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के साथ ही चुनाव आयोग को भी निशाने पर लिया है। चुनाव आयोग द्वारा सीएम पर लगाए गए 72 घंटें के प्रतिबंध के दौरान पिछले दो दिनोंं में योगी कें मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करने व दलित के घर खाना खाने पर मायावती ने कड़ी आपत्ति जतायी है।

बसपा सुप्रीमो ने आज सोशल मीडिया के जरिए सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग की पाबंदी का खुला उल्लंघन करके यूपी के सीएम योगी शहर-शहर व मंदिरों में जाकर एवं दलित के घर बाहर का खाना खाने का ड्रामा करके तथा उसको मीडिया में प्रचारित/प्रसारित करवाके चुनावी लाभ लेने का गलत प्रयास लगातार कर रहे हैं, किन्तु आयोग उनके प्रति मेहरबान है, क्यों?

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई योगी आदित्‍यनाथ और मायावती के चुनाव प्रचार करने पर लगाई रोक

वहीं अपने एक अन्‍य ट्विट में मायावती ने कहा कि अगर ऐसा ही भेदभाव व बीजेपी नेताओं के प्रति चुनाव आयोग की अनदेखी व गलत मेहरबानी जारी रहेगी तो फिर इस चुनाव का स्वतंत्र व निष्पक्ष होना असंभव है।

मायावती ने आगे लिखा कि इन मामलों मे जनता की बेचैनी का समाधान कैसे होगा? बीजेपी नेतृत्व आज भी वैसी ही मनमानी करने पर तुला है जैसा वह अब तक करता आया है, क्यों?

दूसरी ओर आज एक बयान जारी करते हुए सूबे की पूर्व मुख्‍यमंत्री ने मतदान के दूसरे चरण में जनता से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील करते हुए कहा है कि ऐसी सरकार चुनें जो छलावा करने के बजाए सही व सच्चे मन से जनता अच्छे दिन लाने के लिए जी-जान से काम करने वाली हो।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली मायावती को राहत, BSP सुप्रीमो ने कहा मोदी सरकार के इशारे पर काम कर रहा चुनाव अयोग

अपने बयान में बसपा सुप्रीमो ने पीएम को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि आज दूसरे चरण के मतदान के दिन से ही नरेंद्र मोदी और भाजपा उसी तरह से  घबराए हुए लगते हैं, जैसे पिछले लोकसभा चुनाव में हार के डर से कांग्रेस व्यथित व व्याकुल थी।

यह भी पढ़ें- महाराष्‍ट्र में बोले मोदी, मजबूत और संवेदनशील सरकार का मतलब बहुत अच्‍छी तरह जानती है शिवाजी महाराज की धरती

वही मायावती ने प्रधानमंत्री के उस बयान की भी निंदा की है, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि विपक्षी नेता उन्‍हें गाली देते है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि चुनाव में हर प्रकार के अनर्गल आरोपों के अलावा बीजेपी के नेतागण व स्वंय पीएम मोदी की जुबान लगातार बेलगाम रही है। उनका विपक्ष पर यह आरोप लगाना कि वे उन्हें गाली देता है, ये बहुत ही अशोभनीय व अमर्यादित है।

यह भी पढ़ें- समाज को सोचना होगा की आखिर कौन है जो वंचितों के बीच फूट डालकर उनको अधिकारों से कर रहा वंचित: CM योगी