आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बीती रात एक बार फिर एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना। मैनपुरी के पास एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार प्राइवेट टूरिस्ट बस के ट्रक में पीछे टकरा जाने के चलते बाप व मासूम बेटी समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि स्पेन निवासी दंपत्ति सहित 34 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को मैनपुरी के पीजीआइ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात नई दिल्ली से एक प्राइवेट टूरिस्ट बस आगरा, लखनऊ, कानपुर व वाराणसी के करीब पांच दर्जन यात्रियों को लेकर वाराणसी के लिए रवाना हुई थी। देर रात बस आगरा एक्सप्रेस-वे पर मैनपुरी के पास ही पहुंची थी कि तभी तेज रफ्तार बस के चालक ने उसपर से अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके चलते बस पत्थर लादकर आगे आगे चल रही ट्रक से जा टकराई।
यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो ट्रक में घुसी, आठ की मौत, तीन की हालत गंभीर
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि कानपुर निवासी बस चालक रिंकू के अलावा रेडियो मंत्रा से जुड़े लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र निवासी शशांक शुक्ला उनकी सात साल की मासूम बेटी विदुषी सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।
वहीं हादसे के बाद मौके पर रूके राहगीरों और घायलों की चीख-पुकार सुनकर वहां जुटे ग्रामीणों ने राहत व बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बसों में फंसे घायलों को जनता की सहायता से बाहर निकालकर पीजीआइ में भर्ती कराया है। वहीं मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना देने के साथ ही शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाते हुए क्रेन की सहायता से बस व ट्रक रास्ते से किनारे कराया।
संबंधित खबर- मैनपुरी सड़क हादसे के घायलों का हाल जाननें PGI पहुंचे अखिलेश, कहा एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार के नियमों का नहीं हो रहा पालन
दूसरी ओर हादसे की वजह कुछ लोग बस चालक को नींद आने, जबकि कुछ ओवरटेक करने की बात कह रहे थे, हालांकि लोगों का ये भी मानना था कि आगे चल रहे ट्रक चालक ने एकाएक ट्रक की स्पीड कम कर दी थी, जिसके चलते बस का ड्राइवर बस को ट्रक से टकराने से नहीं रोक सका। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए फरार चल रहे ट्रक चालक का पता लगा रही है।
7 dead and 34 injured after a bus rammed into a truck on Agra-Lucknow Expressway near Mainpuri pic.twitter.com/sBjWuaSzu1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 21, 2019