आरयू वेब टीम। नोएडा और उसके आसपास तेजी से पैर पसार रहे रेव पार्टी कल्चर पर देर रात पुलिस ने अपना हंटर चलाया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नोएडा के एक फॉर्म हाउस पर छापा मारकर वहां चल रही रेव पार्टी से 31 युवतियों के अलावा 161 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से नेशे के ढेरों सामानों के अलावा अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं, 39 कारें, नौ बाइक व अन्य सामान भी बरामद किए हैं।
गिरफ्तारी के समय अधिकतर युवक व युवतियां नशे में धुत थे। गिरफ्तार लोगों में मनोरंजन के लिए एस्कॉर्ट सर्विस से मंगाई गई आठ युवतियों के अलावा पार्टी को आयोजित करने वाले पांच आरोपित भी शामिल हैं। इस रेव पार्टी में इंट्री के लिए रईसजादों से दस हजार रुपए लिए गए थे, जबकि युवतियों की इंट्री फ्री थी। रविवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में एसएसपी नोएडा ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी।
…घरों से झूठ बोलकर रेव पार्टी में शामिल होने पहुंची थीं
पुलिस अधिकारी के अनुसार मुखबिर से पुलिस को सेक्टर 135 स्थित फॉर्म हाउस पर रेव पार्टी चलने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से युवक-युवतियों के अलावा रेव पार्टी के पांच संचालकों व एस्कॉर्ट सर्विस की आठ युवतियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपितों में अधिकतर युवक व युवतियां संपन्न परिवारों से थीं। जबकि कई युवक व युवतियां पढ़ाई करने वाली भी थीं, जो घरों से झूठ बोलकर रेव पार्टी में शामिल होने पहुंची थीं। पुलिस ने सभी के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी थी।
यह भी पढ़ें- अय्याशी में बाधक बनने पर होटल में गोली मारकर हुई थी रिसेप्शनिस्ट की हत्या, तौलिए से खुला राज, दो युवतियों सहित छह गिरफ्तार
पुलिस की छानबीन और पूछताछ में सामने आया है कि रेव पार्टी में जहां युवकों की इंट्री के लिए दस हजार रुपए की आयोजकों ने फीस रखी थी। वहीं लड़कियों का प्रवेश फ्री रखा गया था। कहा जा रहा है कि युवतियों का प्रवेश इसलिए फ्री रखा गया था कि जिससे बड़ी संख्या में युवतियां भी रेव पार्टी में शामिल हो सकें और उनकी वजह से वहां आने वाले युवकों की संख्या में इजाफा हो सके।
एसएसपी ने मीडिया को बताया कि मौके से गिरफ्तार 161 युवकों और 31 युवतियों में अधिकतर दिल्ली, जबकि कुछ लोग हरियाणा और नोएडा से रेव पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान फॉर्म हाउस से 31 हुक्का, बीयर की 112 बोतलें, शराब की 30 बोतलें (दिल्ली में बेचे जाने के लिए निर्मित) स्मोकर कोल, हुक्के के तंबाकू सहित अन्य आपत्तिजनक चीजें व 39 कारें व नौ बाइक भी मौके से पुलिस ने बरामद की है।
मांग पर उपलब्ध कराई जाती थीं एस्कॉर्ट से मंगाई गई युवतियां
रेव पार्टी में शामिल संपन्न घरों के युवकों का मनोरंजन के लिए एस्कॉर्ट सर्विस से लड़कियों को मंगाया गया था। इन्हें एक इवेंट पर एक हजार रुपये दिया जाना था। साथ ही खाने, रहने आदि की सुविधा अलग से दी जाती थी। पार्टी में शामिल युवकों की मांग पर एस्कॉर्ट से मंगाई गई युवतियां उपलब्ध कराई जाती थीं।
…दस प्रतिशत युवतियों को मिलता था कमीशन
एस्कॉर्ट सर्विस की युवतियां का युवकों के साथ टेबल पर बैठने के साथ शराब पिलाने तक की कीमत तय थी। पुलिस की मानें तो टेबल पर बैठने, गिलास देने, शराब देने, खाना परोसने, साथ शराब पीने, समेत अन्य चीजों का युवतियां अलग से चार्ज लेती थीं। टेबल पर बैठा युवक जितना पैसा खर्च करता था, उसका दस प्रतिशत युवतियों को कमीशन मिलता था।
एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि उक्त फार्म हाउस में इससे पहले भी कई बार रेव पार्टी हो चुकी है। आयोजक सोशल मीडिया के जरिये ‘फुल सटरडे नाइट’ नाम से टिकट बुक करते थे।
स्थानीय पुलिस पर भी लगे गंभीर आरोप
वहीं इस मामले में स्थानीय पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि यह रेव पार्टी स्थानीय कोतवाली एक्सप्रेस-वे पुलिस की मिलीभगत से आयोजित की गई थी। इसलिए एसएसपी वैभव कृष्ण ने एक्सप्रेस-वे पुलिस को बिना बताए स्वाट व स्टार टीमों समेत सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस को लेकर रेव पार्टी पर छापेमारी की। स्थानीय पुलिस की संलिप्तता की जांच एसपीसिटी को सौंपी गयी है, जिसके पूरा होने पर लोकल कोतवाली पुलिस पर बड़ी कार्रवाई की उम्मीद है।
पुलिस के अनुसार मुख्य आयोजकों की पहचान अमित त्यागी, पंकज शर्मा, अदनान अहमद और बलेश कोहली (सभी दिल्ली से) तथा गाजियाबाद के कपिल सिंह भाटी के रूप में की गयी है। एसएसपी ने बताया कि संबंधित के तहत अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हुए पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है।