थप्‍पड़ कांड: केजरीवाल ने कहा मोदी के खिलाफ बोलने वालों को डराने के लिए कराया हमला, नौ बार नहीं हो सकती चूक, हमलावर का AAP से कोई संबंध नहीं

थप्‍पड़ कांड
प्रेसवार्ता को संबोधित करते अरविंद केजरीवाल साथ में मनीष सीसोदिया व आप विधायक।

आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव के बीच शनिवार को एक राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान हमलावर द्वारा दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्‍पड़ मारने की घटना ने जहां सीएम की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर रविवार को खुद अरविंद केजरीवाल ने प्रेसवार्ता कर थप्‍पड़ कांड के पीछे भाजपा की साजिश बताते हुए बीजेपी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।

केजरीवाल ने आज भाजपा पर हमला बोलते हुए प्रेसवार्ता में कहा कि जिस तरीके से दिल्‍ली सरकार का काम आगे बढ़ रहा है, इन पार्टियों का जनाधार खिसक रहा है, जो ये बर्दाश्त नही कर पा रहे। इनको हमारे काम करने से दिक्कत है। हमने दिल्‍ली में बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य में जो काम किया है उससे ये डर गए हैं।

यह भी पढ़ें- UP में AAP ने जारी किया लोकसभा उम्मीेदवारों की पहली लिस्ट, अन्ना आंदोलन से जुड़े नेता समेत इन तीन नामों पर जताया भरोसा

थप्‍पड़ कांड को सुरक्षा में चूक होने की बात को सिरे से खारिज करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि चूक एक बार होती है, चूक दो बार होती है, चूक नौ बार नहीं होती। उनके ऊपर अब तक नौ बार हमले कराए जा चुके हैं। ये हमला इसलिए करवाया गया ताकि मोदी के खिलाफ बोलने वाले डर जाएं। यह एक तानाशाह के लक्षण हैं कि जो मोदी केे खिलाफ खड़ा होगा, उसका यही अंजाम होगा। पर मैं डरने वाला नहीं हूं और अब मुझे खुशी है कि देश के लोग भी मोदी के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। हमला जारी रखते हुए सीएम ने कहा कि इनकी पूरी कोशिश है कि आम आदमी को राजनीति से हटा दो।

वहीं पकड़े गए हमलावर का संबंध आम आदमी पार्टी से जुड़ा होने की बात को भी आज केजरीवाल ने खारिज करते हुए कहा कि ये एक मन गढ़ंत कहानी चलाई जा रही है कि हमलावर आप का कार्यकर्ता है। मोदी जी की दिल्‍ली पुलिस इस बारे में बिल्‍कुल बेबुनियाद बात कह रही है। हमलावर का आप से संबंध नहीं है।

मोदी और पाकिस्‍तान के बीच क्‍या रिश्‍ता

हमले के पीछे की वजह का तर्क देते हुए केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि पिछले दस दिनों से मैं ये सवाल उठा रहा था कि आखिर मोदी और पाकिस्तान में क्या रिश्ते हैं, पाकिस्तान आखिर क्यों चाहता है कि मोदी जी प्रधानमंत्री बने, इस दौरान मुझ पर हमला करा दिया गया, लेकिन आज भी मेरा सवाल यही है मोदी और पाकिस्‍तान के बीच क्‍या रिश्‍ता है।

हमला करने वाले की पत्‍नी का जिक्र करते हुए दिल्‍ली के सीएम बोले, हमलावर की पत्‍नी ने कल ही कहा था कि उसका पति मोदी जी के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकता। मोदी और पाकिस्‍तान के बीच रिश्‍ते वाले अपने बयान का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैंने पिछले हफ्ते नरेंद्र मोदी के खिलाफ ऐसा क्‍या कहा था ये सभी जानते हैं, जिसके बाद मेरी आवाज दबाने के लिए मोदी जी को हमला करवाना पड़ गया।

जब तक जिंदा हूं, दिल्ली की शिक्षा,स्वास्थ…

वहीं अपने ऊपर हुए हमले को दिल्‍ली की जनता का अपमान बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्‍ली की जनता ने मुझ जैसे आम आदमी को यहां का सीएम बनाकर इतनी बड़ी कुर्सी पर बैठाया है। हमला दिल्‍ली की जनता का भी अपमान है, लेकिन जब तक जिंदा हूं, दिल्ली की शिक्षा,स्वास्थ व दूसरी व्‍यवस्‍थाओं को ठीक करने में लगा रहूंगा।

यह भी पढ़ें- राज्‍य कर्मचारियों के समर्थन में उतरी AAP, कहा कर्मचारियों का अधिकार है पुरानी पेंशन

बताते चलें कि अरविंद केजरीवाल शनिवार को नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आप के उम्मीदवार बृजेश गोयल के प्रचार अभियान के दौरान मोती नगर इलाके में आयोजित रोड शो कर रहे थे, तभी लाल रंग की टी-शर्ट पहने एक युवक ने केजरीवाल की जीप पर चढ़कर उन्हें थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद इस थप्‍पड़ कांड को लेकर आप के नेताओं व कार्यकर्ताओं में काफी रोष व्‍याप्‍त है।