J-K: पुंछ में IED ब्‍लास्‍ट में जवान शहीद, आठ घायल, कुलगाम में सुरक्षाबलों ने भी ढेर किए दो आतंकी

अवंतीपोरा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर इलाके में बुधवार को नियंत्रण रेखा के पास आइईडी विस्फोट हो गया। विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया है, जबकि आठ जवानों के घायल होने की खबर है। सभी घायल जवानों को एयर लिफ्ट कर उधमपुर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी ओर कुलगाम में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, 12 मद्रास रेजिमेंट का एक गश्ती दल डेरा डबसी से गुजर रहा था, इसी दौरान विस्फोट हो गया। विस्फोट में नौ सैनिकों को चोटें आईं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- J-K: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए हिजबुल के तीन आतंकी

इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने स्‍थानीय मीडिया से बताते हुए सेना के एक जवान के शहीद होने और आठ अन्य के घायल होने की पुष्टि की है। फिलहाल सेना के अधिकारी विस्फोट की जांच कर रहे हैं।

वहीं बुधवार तड़के कुलगाम के गोपाल पोरा गांव में मुठभेड़ में 34राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी के जवानों ने संयुक्‍त ऑपरेशन में दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद तड़के तलाशी अभियान चालू किया गया। इस दौरान एक घर में मौजूद आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें- J-K: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए जैश के तीन आतंकी, जवान शहीद, नागरिक की भी मौत, रोकी गई इंटरनेट सेवा

जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की, जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया। दूसरी ओर, आतंकियों ने पुलवामा में एक बैंक के बाहर सीआरपीएफ की चौकी पर ग्रेनेड फेंका। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं सुरक्षा के कारण कुलगाम में एहतियातन मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई है।

यह भी पढ़ें- J-K: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराए दो आतंकी