जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिज्बुल के दो आतंकियों को किया ढेर

अवंतीपोरा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

दक्षिण कश्मीर के काचवान, अनंतनाग में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदिन के दो आतंकियों को मार गिराया। जानकारी के अनुसार, जिला अनंतनाग में करनाग के साथ सटे काचवान इलाके में सुबह आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें- J-K: पुंछ में IED ब्‍लास्‍ट में जवान शहीद, आठ घायल, कुलगाम में सुरक्षाबलों ने भी ढेर किए दो आतंकी

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी लेने पहुंचे तो खुद को घिरते देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसका जवाब देते हुए सुरक्षबलों ने भी गोलीबारी की। इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में अपरान्ह ढाई बजे के करीब सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।

यह भी पढ़ें- JK: शोपियां में सेना ने मार गिराए दो आतंकी, झड़प में तीन नागरिक घायल

एसएसपी अनंतनाग ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि दो आतंकी मारे गए हैं, आतंकियों की लाश के पास से गोला बारूद बरामद हुआ है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान बीजबेहारा के सफदर अमीन और अनंतनाग के डॉ. बुरहान के रूप में की गई है। दोनों हिज्बुल मुजाहिदिन आतंकी संगठन से संबंधित थे।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी को किया ढेर, पुलिस की नौकरी छोड़ आतंकी बना था तारिक