आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को अपने नए बंगले में गृह प्रवेश कर लिया है। अब उनके नए घर का पता लखनऊ के पॉश इलाके में 1-विक्रमादित्य मार्ग होगा। गृह प्रवेश के दौरान उनकी पत्नी डिंपल यादव, बच्चे व कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
इस दौरान अखिलेश यादव अपनी पत्नी व बच्चों के साथ नवनिर्मित आवास पर पहुंचकर पहले पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की, उसके बाद गृह प्रवेश किया। गौरतलब है कि अखिलेश का यह नया बंगला और सपा का मुख्यालय एक ही सड़क पर है। माना जा रहा है कि अब यह बंगला सपा का नया पावर सेंटर होगा। सपा कार्यकर्ताओं को जैसे ही जानकारी हुई तो भारी संख्या में अखिलेश के नए बंगले के पास पहुंच गए।
यह भी पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुलायम-अखिलेश को बड़ी राहत, CBI ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा
बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ समय पहले ही पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास खाली करने का आदेश जारी किया था। इसके बाद अखिलेश यादव को अपना बंगला छोड़ना पड़ा था। अखिलेश यादव अब तक अंसल सिटी में रह रहे थे, क्योंकि 1-विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास बनकर तैयार हो रहा था। जानकारी के मुताबिक, गृह प्रवेश से पहले सपा अध्यक्ष ने पूजा कराई और उसके बाद नए घर में प्रवेश किया।
यह भी पढ़ें- हार को लेकर मुलायम ने लगाई नेताओं को लताड़, पार्टी में बड़े फेरबदल की तैयारी में अखिलेश
इससे पहले समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने अपने नए आवास का गृह प्रवेश किया था। उनके नए घर का पता 8, विक्रमादित्य मार्ग है। इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व डिंपल यादव समेत परिवार के सदस्य शामिल हुए थे।