आरयू वेब टीम। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है। नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अमित शाह का आज स्वागत किया।
इससे पहले भाजपा नीत राजग की लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत के बाद 30 मई को अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी, उसके अगले ही दिन उन्हें देश के बेहद महत्वपूर्ण विभाग को सौंपते हुए गृहमंत्री बनाया गया था। इससे पहले की मोदी सरकार में ये जिम्मेदारी राजनाथ सिंह के पास थी।
वहीं आज गृहमंत्री का पदभार संभालने के साथ ही अमित शाह ने सोशल मीडिया के जरिए नई जिम्मेदारियों के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट की। उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि मुझ पर विश्वास प्रकट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि देश की सुरक्षा और देशवासियों का कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, मोदी जी के नेतृत्व मैं इसको पूर्ण करने का हर संभव प्रयास करूंगा।
यह भी पढ़ें- अमित शाह गृह तो राजनाथ बनें रक्षा मंत्री, मंत्रियों के बीच विभागों का हुआ बंटवारा, देखें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
वहीं अमित शाह के पहले दिन के कार्यकाल के संबंध में एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि गृह मंत्रालय से जुड़े तमाम मुद्दों और विषयों को समझने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की है। इसकेे अलावा आज नवनियुक्त गृह राज्य मंत्री जी. के. रेड्डी और नित्यानंद राय ने भी पदभार संभाला।
…बेहद ताकतवर मंत्री बनकर उभरे
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद अमित शाह को केंद्रीय गृहमंत्री का दायित्व मिलने के साथ ही वो सरकार में बेहद ताकतवर मंत्री बनकर उभरे हैं। अमूमन गृह मंत्रालय सरकार में नंबर दो की हैसियत वाले मंत्री को दिया जाता रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में लालकृष्ण आडवाणी गृहमंत्री बने थे, साथ ही मुरली मनोहर जोशी को भी 13 दिन की सरकार में यह जिम्मा दिया गया था।
यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, मंत्रिपरिषद में अमित शाह समेत ये 57 मंत्री शामिल
आज भारत के गृह मंत्री के रूप में पदभार संभाला।
मुझ पर विश्वास प्रकट करने के लिए प्रधानमंत्री @narendramodi जी का आभार व्यक्त करता हूँ।
देश की सुरक्षा और देशवासियों का कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, मोदी जी के नेतृत्व मैं इसको पूर्ण करने का हर सम्भव प्रयास करूँगा। pic.twitter.com/4rKZW7sb6Z
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) June 1, 2019