देर रात UP में 15 IAS अफसरों का तबादला, देवेश चतुर्वेदी संभालेंगे आवास विभाग, कल्‍पना व नितिन रमेश का कद घटा

आइएएस अफसर

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने गुरुवार की देर रात प्रशासनिक व्‍यवस्‍था में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आइएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। शासन की ओर से जारी की गयी लिस्‍ट के अनुसार जनहित का हवाला देते हुए कई वरिष्‍ठ अधिकारियों के कद को छोटा कर दिया गया है। एलडीए समेत यूपी के कई प्राधिकरणों से भ्रष्‍टाचार और लाप‍रवाहियों की आ रही खबरों के बीच नितिन रमेश गोकर्ण से आवास एवं शहरी नियोजन के प्रमुख सचिव का चार्ज ले लिया गया है। उनकी जगह पर अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे प्रतीक्षारत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी देवेश चतुर्वेदी को इस महत्‍वपूर्ण विभाग की जिम्‍मेदारी दी गयी है।

हालांकि नितिन रमेश गोकर्ण के पास प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग की अब मूल तैनाती होगी। पहले उनके पास पीडब्‍लूडी का अतिरिक्‍त प्रभार था। वहीं ट्रेनिंग के लिए ली गयी छुट्टी पर चल रहे नितिन रमेश के पास से आवास विभाग हटने की वजह यूपी के कुछ प्राधिकरणों के रसूखदार उपाध्‍यक्षों की मनमानी पर लगाम कसना भी बताया जा रहा है।

इसके साथ ही बाराबंकी समेत अन्‍य जिलों में जहरीली शराब से मौतों की घटनाओं को देखते हुए सरकार का हंटर प्रमुख सचिव आबकारी कल्‍पना अवस्‍थी पर भी चला है। कल्‍पना से आबकारी विभाग का चार्ज लेकर प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना निवेश आयुक्‍त संजय आर भूसरेड्डी कों सौंपा गया है। संजय आर अपनी पुरानी जिम्‍मेदारियों के साथ आबकारी विभाग को भी अब संभालेंगे। जबकि कल्‍पना का कद कम होने के बाद अब उनके पास पहले की तरह प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण विभाग बचा रहेगा।  

कई प्राधिकरण व नगर निगम में भी नई तैनाती

शासन ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अमित सिंह बंसल को हटाकर चिकित्‍सा शिक्षा विभाग का विशेष सचिव बनाने के साथ ही एसजीपीजीआइ के अपर निदेशक का चार्ज अतिरिक्‍त रूप से भी दिया है, जबकि उनकी जगह पर जीडीए की जिम्‍मेदारी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विशेष सचिव रहे ए दिनेश कुमार को दी गयी है।

इसके अलावा देर रात किए गए अफसरों में पीसीएफ के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार चौरसिया को मेरठ का नगर आयुक्‍त, जबकि वहां तैनात रहे मनोज कुमार को नगर आयुक्‍त झांसी के पद पर भेजा गया है। वहीं आगरा के मुख्‍य विकास अधिकारी रविंद्र कुमार मंदर को नगर आयुक्‍त वृंदावन, मथुरा बनाया गया है।

दूसरी ओर सूडा के अपर निदेशक विजय कुमार सिंह हापुड़ विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी दी गयी है। जबकि वहां तैनात आलोक सिंह को अब विजय कुमार सिंह की जिम्‍मेदारी मिली है।

वहीं चिकित्‍सा शिक्षा विभाग के विशेष सचिव ज्ञानेश्‍वर त्रिपाठी को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है। इसके अलावा डीएम प्रयागराज भानु चंद्र गोस्‍वामी के पास से शासन ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण का अतिरिक्‍त प्रभार वापस लेकर ग्राम्‍य विकास विभाग के विशेष सचिव रहे टीके शिबु को सौंप दिया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के वीडीए उपाध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी अब सूडा के निदेशक रहे उमेश कुमार सिंह को दी गयी है।