काशी में मोदी
स्कूल में बच्चों को संबोधित करते नरेंद्र मोदी।

आरयू ब्‍यूरो, 

वाराणसी। अपने 68वें जन्मदिन के मौके पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे। मोदी ने इस दौरान स्कूल में बच्चों से मुलाकात कर उन्हें जीवन में सफलता के मंत्र दिये। दो दिवसीय दौरे पर शाम को पहुंचे प्रधानमंत्री ने नरउर स्थित प्राइमरी स्कूल में बच्चों से मुलाकात कहा कि वे निडर बनें और सवाल पूछने में कभी ना घबराएं। सवाल पूछेंगे, तभी सीखेंगे।

प्रधानमंत्री ने बच्‍चों को खेल की आवश्यकता के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि खेल भी बहुत जरूरी है। जिंदगी में विभिन्न क्षमताओं को आत्मसात करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे हमेशा काम आती हैं।

यह भी पढ़ें- 2019 की करो तैयारी, पिछड़े वर्ग की जिम्‍मेदारी नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी: केशव मौर्या

वहीं अपने बीच प्रधानमंत्री को पाकर बेहद खुश नजर आ रहे बच्चों ने कहा कि मोदी ‘काका‘ ने उनसे कहा है कि ‘खेलोगे तो खिलोगे‘। प्रधानमंत्री ने उन्हें मेहनत करके आगे बढ़ने की नसीहत दी और कहा कि जिंदगी में आने वाली परेशानियों से कभी ना घबराएं। प्रधानमंत्री ने बाद में डीजल रेल कारखाना परिसर में काशी विद्यापीठ के विद्यार्थियों से भी मुलाकात की।

योगी और महेंद्र पाण्‍डेय ने किया स्‍वागत

इसके पूर्व, वाराणसी पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्‍वागत किया। इसके अलावा आंगनवाड़ी तथा आशा कार्यकर्ताओं ने भी केंद्र द्वारा हाल में घोषित कई लाभकारी योजनाओं का धन्यवाद देते हुए मोदी का स्वागत किया।

68 स्थानों पर काटा गया 68-68 किलो का केक

वहीं आज प्रधानमंत्री के जन्‍मदिन के मौके पर वाराणसी मे जगह-जगह उनका जन्‍मदिन मनाया गया। इस बारे में प्रदेश के सूचना राज्यमंत्री एवं वाराणसी के दक्षिणी से विधायक नीलकंठ तिवारी ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर नगर में 68 स्थानों पर 68-68 किलो का केक काटकर खुशी मनायी गयी।

यह भी पढ़ें- सेना के साहस और सामर्थ्‍य का प्रतीक है सर्जिकल स्‍ट्राइक: मोदी

इसके अलावा प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए 68 मंदिरों में विशेष प्रार्थना की गयी। पाणिनी कन्या विद्यालय में मोदी की सलामती के लिये ‘यज्ञ‘ किया गया। साथ ही 90 स्थानों पर करीब एक हजार दीये भी जलाये गये। इसके अलावा 72 स्थानों पर चिकित्सा शिविर लगाये गये। साथ ही सफाई अभियान भी चलाया गया।

प्रधानमंत्री के दूसरे दिन के कार्यक्रम के बारे में बताते चलें कि मंगलवार को मोदी कल काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एम्फीथियेटर में 557 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

यह भी पढ़ें- मन की बात के 47वें संस्‍करण में बोले मोदी, केरल के साथ खड़ा है पूरा देश

इनमें पुरानी काशी के लिये एकीकृत ऊर्जा विकास योजना तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर की परियोजना प्रमुख हैं। साथ ही एक जनसभा को भी कल वाराणसी में मोदी संबोधित करेंगे।