अल-कायदा की धमकी पर विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत रखता है अपनी अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने की ताकत

रवीश कुमार
रवीश कुमार।

आरयू वेब टीम। आतंकी संगठन अल-कायदा चीफ की धमकियों के बाद विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा है कि भारत अपनी अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने की शक्ति रखता है। साथ ही कश्मीर पर एमन अल-जवाहिरी की धमकियों को गंभीरता से लेने की जरुरत नहीं है।

यहां बताते चलें कि ओसामा बिन-लादेन के मारे जाने के बाद आतंकवादी संगठन अल-कायदा का प्रमुख बनने वाले जवाहिरी ने एक वीडियो में कहा है, ‘‘मेरा ख्याल है कि इस दौर में कश्मीर में मुजाहिदीन (सशस्त्र आतंकवादी) अपना सारा ध्यान भारतीय सेना और सरकार पर निरंतर हमले करने पर केंद्रित करें, ताकि अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचे और भारत को जनशक्ति और उपकरणों का निरंतर नुकसान होता रहे।

इस पर आज प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत के सुरक्षा बल देश की अखंडता और सम्प्रभुता की रक्षा करने के लिए तैयार हैं और इसकी पूर्ण क्षमता रखते हैं।

यह भी पढ़ें- पहली बार सामने आईं ओसामा की मां ने कहा बचपन में शर्मिला और अच्छा बच्चा था लादेन

वहीं आज मीडिया के एक सवाल के जवाब में रवीश ने कहा कि हम ऐसी धमकियां सुनते रहते हैं और यह पहली बार नहीं है जब ऐसी धमकी मिली है। मुझे नहीं लगता कि हमें इसे गंभीरता से लेने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि अल-कायदा संयुक्‍त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी संगठन है और उनके प्रमुख को संयुक्‍त राष्ट्र ने आतंकवादी घोषित किया हुआ है। हमारे सुरक्षा बल पूरी तरह से तैयार हैं और क्षमतावान हैं…. इन धमकियों की चिंता ना करें। हममें अपनी अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने का माद्दा है।

यह भी पढ़ें- अल कायदा ने दी भारत को गीदड़ भभकी, जवाहरी ने कहा कश्मीर को मत भूलना

उल्‍लेखनीय है कि अल-कायदा चीफ के इस वीडियो को ‘अस-सहाब’ चैनल पर पोस्ट किया गया है जो अल कायदा का इन हाउस प्रोड्क्शन है। इसका इस्तेमाल विश्‍व को संगठन के विचार बताने के लिए किया जाता है।