आरयू ब्यूरो, लखनऊ। महानगर स्थित मिडलैंड हेल्थ केअर एंड रिसर्च सेंटर के मैनेजर की बीती रात गोमतीनगर स्थित आवास पर बदमाशों ने धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी है। घटना की जानकारी होने पर बुधवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस हत्या को हादसा बताने की कोशिश करने लगी। जिसका पता चलने पर आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने इंस्पेक्टर गोमतीनगर को फटकार लगाई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू की।
बताया जा रहा है कि मिडलैंड अस्पताल में बतौर प्रबंधक के रूप में तैनात विश्वजीत सिंह पुंडीर गोमतीनगर के विश्वास खंड तीन में मां और बड़े भाई इंद्रजीत के साथ रहते थे। बड़ा भाई ब्रिज कारपोरेशन में लेखा लिपिक है, जबकि पिता के ब्रिज कॉर्पोरेशन से सेवानिवृत्त होने के बाद उनका देहांत हो चुका था।
घायल अवस्था में मां को जगाकर कहा, बचा लो
परिजनों के अनुसार रात करीब दो बजे गंभीर अवस्था में घायल विश्वजीत मां के पास पहुंचा और खुद को बचाने की बात कही। जिसके बाद घरवालें उसे लेकर मिडलैंड अस्पताल पहुंचे थे, जहां उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई का कहना है कि रात में विश्वजीत कमरे में सो रहा था, हो सकता है कि इसी दौरान आहट लगने पर वो बाहर निकला हो ओर किसी ने धारदार हथियार से उसके ऊपर हमला बोल दिया होगा, जिससे उसकी मौत हो गयी है। जबकि गोमतीनगर पुलिस हत्या को लोहे के एंगल पर गिरने के चलते हादसे का रूप देना चाहती है।
यह भी पढ़ें- कार नहीं रोकने पर गोमतीनगर में युवती के साथ जा रहे Apple के मैनेजर को पुलिस ने मार दी गोली, मौत, दो सिपाही बर्खास्त
घटना की जानकारी होने पर आज तड़के मौके पर गोमतीनगर इंस्पेक्टर रामसूरत सोनकर के अलावा एडीजी राजीव कृष्ण, एएसपी नार्थ सुर्कीत माधव, सीओ गोमतीनगर एसी श्रीवास्तव, फिंगर प्रिंट व डॉग स्क्वॉएड की टीम भी जांच के लिए पहुंची थी। घर में चारों ओर खून बिखरा देख अंदाजा लगाया जा रहा था कि विश्वजीत ने खुद को हत्यारों से बचाने के लिए काफी संघर्ष किया होगा। वहीं भाई की तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ भदवि की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: रेलवे स्टेशन के पास व्यापारी की गोली मारकर हत्या व दूसरे को असलहे से घायल कर लाखों की लूट
घटनास्थल पर पहुंचे एडीजी जोन लखनऊ ने बताया कि मौका मुआयना करने के बाद पुलिस की टीम घटनाक्रम का मिलान कर रही है। उनकी टीम की ओर से बताया गया है कि मृतक के शरीर पर चोट के दो निशान मिले हैं। परिजनों से बातचीत और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी।