सोनभद्र
घायलों को अस्पताल ले जाती एम्बुलेंस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र में तीन महिलाओं समेत दस लोगों की गोली बरसाकर हत्‍या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल दहला देने वाली इस घटना के पीछे का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। जिसे लेकर एक गुट के लोगों ने दूसरे पक्ष के नौ लोगों की हत्‍या कर दी है, जबकि फायरिंग व मापीट में 25 लोग घायल भी हुए हैं। जिनमें से कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों की स्थिति को देखते हुए खूनी खेल में जान गंवाने वाले लोगों की संख्‍या में बढ़ोतरी की आशंका जतायी जा रही है। घटना सोनभद्र के घोरावल कस्‍बे के उम्‍भा गांव की है, जहां जमीन को लेकर विवाद हुआ था।

जानकारी के अनुसार प्रधान पक्ष और गांव के दूसरे पक्ष को लेकर जमीन का विवाद था। बुधवार की दोपहर असलहों से लैस होकर प्रधान पक्ष जमीन के विवाद के बाद काफी संख्‍या में लोगों को लेकर कब्‍जा करने पहुंचा था, जिसके बाद विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार लगभग 90 बीघा जमीन कब्‍जा करने के लिए 32 ट्रैक्‍टर में करीब तीन सौ लोग प्रधान के पक्ष में पहुंचे थे। कब्‍जे के दौरान फायरिंग और मारपीट के बीच देखते ही देखते लाशें बिछ गईं और दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची घोरावल पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के अलावा वाराणसी व लखनऊ से पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचें हैं। मामले की गंभीरता और तनाव को देखते हुए गांव व उसके आसपास भारी फोर्स तैनात कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: भिलाई स्टील प्लांट की गैस पाइप लाइन में विस्फोट, नौ की मौत, 14 घायल

घटना के विषय में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने मीडिया को शुरूआत में बताया कि ‘‘गोली चलने से नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सपाही गांव प्रधान यज्ञ दत्त और उनके समर्थकों ने जमीन विवाद में दूसरे पक्ष पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। मामले की जांच की जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां कुछ की हालत बेहद नाजुक देख डॉक्‍टरों ने उन्‍हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।

वहीं प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिवारों से संवेदना व्‍यक्‍त की है। साथ ही घटना में घायल हुए लोगों को तत्काल इलाज की बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। सीएम ने पुलिस महानिदेशक को स्वयं इस मामले पर नजर रखने का आदेश दिया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो। साथ ही सीएम ने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देने का भी ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें- संभल: पेशी से लौट रहे तीन बदमाश दो पुलिसवालों की हत्‍या व रायफल लूटकर फरार, मचा हड़कंप

सोनभद्र नरंसहार के ठीक बाद डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि यह जमीन विवाद पहले से चल रहा था। इससे पहले बिहार कैडर के एक आईएएस अधिकारी ने यह जमीन खरीदी थी, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव में सर्च ऑपरेशन भी चल रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों ग्राम प्रधानों ने फायरिंग कराई है। ग्राम प्रधान के भतीजों को अरेस्ट कर लिया गया है।