आरयू वेब टीम। विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली साध्वी प्राची ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने मंच से मुस्लिमों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में रहना है तो इंसानियत से रहें। आंखें दिखाईं तो बर्दाश्त नहीं करेंगे। साध्वी प्राची ने कांवड़ियों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने एक हाथ में माला तो दूसरे हाथ में भाला लेकर चलें। अगर कोई आपको आंखें दिखाए तो उठा लो भाला।
बागपत के दाहा क्षेत्र के एक कांवड़ शिविर में पहुंचीं साध्वी प्राची आर्या ने कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि कांवड़िए, मुस्लिमों द्वारा बनाई जाने वाली कांवड़ न खरीदें और रक्षाबंधन पर मुस्लिमों द्वारा बनाई गई राखी न खरीदें। साथ ही साध्वी ने हरिद्वार से कावड़ बनाने वाले मुस्लिमों को बाहर निकालने की अपील करते हुए कहा कि हरिद्वार में जो मुसलमान कांवड़ बनाते हैं उन्हें यहां से बाहर निकाला जाए।
यह भी पढ़ें- साध्वी प्रज्ञा ने फिर दिया विवादित बयान, अब नाली-शौचालय को लेकर कह दी ये बात, PM मोदी हो सकते हैं नाराज, देखें वीडियो
मालूम हो कि सपा विधायक ने कैराना के लोगों से बीजेपी समर्थक दुकानदारों से सामान न खरीदने की अपील की थी। कैराना की जनता से अपील करते हुए विधायक का वीडियो भी वायरल हुआ था। विधायक का मानना है कि अधिकारी और बीजेपी समर्थक व्यापारी कैराना के लोगों का नुकसान कर रहे हैं। साथ ही विधायक ने शामली के प्रशासनिक अधिकारियों को भी बीजेपी माइंडेड बताया था।
यह भी पढ़ें- पहली हिंदू अदालत की जज का विवादित बयान, गोडसे से पहले होती पैदा तो मैं ही गांधी को देती मार
विधायक का कहना था कि हम जो भी सामान बीजेपी समर्थक व्यापारियों से खरीदते हैं, तो उसका फायदा सीधे-सीधे बीजेपी समर्थक व्यापारियों को मिलता है। अगर कैराना की जनता उनसे सामान लेना बंद कर दें तो उनकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा जाएगी। बीजेपी समर्थक व्यापारियों का विरोध करें।