आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा परीक्षा शुल्क में बढ़ोत्तरी किए जाने पर मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने नाराजगी जाहिर की। मायावती ने परीक्षा शुल्क को 24 गुना ज्यादा बताते हुए मांग की है कि सीबीएसई इसे तत्काल वापस ले।
यह भी पढ़ें- BSP कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में मायावती के निशाने पर रही भाजपा, आरक्षण को लेकर लगाए ये आरोप
यूपी की पूर्व सीएम ने सीबीएसई के इस फैसले को गरीब विरोधी बताते हुए आज सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि हाल ही में सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं के लिये परीक्षा शुल्क में जो 24 गुना तक बढ़ोतरी की है, जिसके तहत अब एससी-एसटी छात्रों को 50 रुपये की जगह 12 सौ रुपये देने होंगे।
यह भी पढ़ें- बिजनौर में BSP नेता और भांजे की कार्यालय में गोली बरसाकर हत्या, सांसद की जीत के नाम पर मिठाई के डिब्बे में पिस्टल छिपाकर लाए थे बदमाश
उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह सामान्य वर्ग के छात्रों के शुल्क में भी दोगुनी वृद्धि की गई है। यह अति दुर्भाग्यपूर्ण, जातिवादी व गरीब विरोधी फैसला है। बसपा ये मांग करती है कि सीबीएसई इसे तुरंत वापस ले।
अभी हाल ही में CBSE ने 10वीं व 12वीं के लिये परीक्षा शुल्क में जो 24 गुना तक बढ़ोतरी की है, जिसके तहत् अब एस.सी.-एस.टी. छात्रों को 50 रुपये के बजाय 1200 रुपये देने होंगे।
— Mayawati (@Mayawati) August 13, 2019
इसी ही प्रकार सामान्य वर्ग के छात्रों के शुल्क में भी दोगुनी वृद्धि की गई है। यह अति दुर्भाग्यपूर्ण, जातिवादी व गरीब विरोधी फैसला है। CBSE इसे तुरन्त वापिस ले। बी.एस.पी. की यह माँग है।
— Mayawati (@Mayawati) August 13, 2019