आरयू इंटरनेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 लगभग हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आइसलैंड की यात्रा के लिए उनके हवाई क्षेत्र से विमान को गुजरने देने संबंधी भारत के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- धारा 370 पर बोले राष्ट्रपति, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को होगा बहुत फायदा
राष्ट्रपति कोविंद की सोमवार से आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया की यात्रा शुरू होगी। इस दौरान वह भारत की ‘‘राष्ट्रीय चिंताओं’’ से इन देशों के शीर्ष नेतृत्व को अवगत करा सकते है। मंत्री ने सरकारी प्रसारक पीटीवी को बताया कि कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने से बौखलाए पाकिस्तान ने रोकी समझौता एक्सप्रेस
बताते चलें कि कश्मीर में पुलवामा आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविरों को नष्ट किया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया था। हालांकि मार्च में उसने अपने हवाई क्षेत्र को आंशिक रूप से खोल दिया था लेकिन भारतीय उड़ानों के लिए इसे प्रतिबंधित रखा था।